RRR Movie Motion Poster: दहकते अंगारों और बर्फीले पानी के बीच नजर आए सितारे, Ajay Devgn ने किया पोस्ट
Advertisement
trendingNow1659144

RRR Movie Motion Poster: दहकते अंगारों और बर्फीले पानी के बीच नजर आए सितारे, Ajay Devgn ने किया पोस्ट

नवरात्र पर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने शेयर किया राजामौली की आगामी बिगबजट फ़िल्म 'RRR' का मोशन पोस्टर

RRR Movie Motion Poster: दहकते अंगारों और बर्फीले पानी के बीच नजर आए सितारे, Ajay Devgn ने किया पोस्ट

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफनाक मंजर के बीच एसएस राजामौली (SS Rajmauli) की आगामी बिग बजट फिल्म 'RRR' का मोशन पोस्टर रिलीज करके धूम मचा दी है. यह पोस्टर रिलीज होते ही फैस के दिलों पर छा गया है. कई लोग तो इसे 'एक और बाहुबली' कह रहे हैं. यह नया पोस्टर काफी धांसू है इसमें फिल्म के दोनों मुख्य किरदारों को इंट्रोड्यूस करवाया गया है, जिसे राम चरन और एनटीआर जूनियर निभा रहे हैं. नवरात्र पर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने राजामौली की आगामी बिगबजट फ़िल्म 'RRR' का मोशन पोस्टर शेयर किया है. 

  1. अजय देवगन ने शेयर किया मोशन पोस्टर
  2. बाहुबली 2 के बाद राजमौली की पहली फिल्म
  3. RRR में आतिया भी निभाएंगी मुख्य किरदार

इस मोशन पोस्टर की थीम आग और पानी है. जहां पहले दृश्य में राम चरन का किरदार आग में लिपटा नज़र आता है तो एनटीआर जूनियर के किरदार को पानी का प्रतीक दिखाया गया है. मोशन पोस्टर में आरआरआर का मतलब भी बताया गया है- Rise Revolt Roar... यानि उठो आंदोलन करो और दहाड़ो. देखिए यह पोस्टर...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

इस फिल्म में अजय देवगन में एक स्पेशल भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, 'सभी को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं. जब विरोधाभासी शक्तियों पानी और आग का मिलन होता है तो गहरी ऊर्जा मिलती है.' 

आपको बता दें कि 'आरआरआर' से आलिया भट्ट भी अपना साउथ सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं. यह फिल्म मूल रूप से तेलुगु में बन रही है. यह फिल्म RRR एक पीरियड फिल्म है. फ़िल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के साथ हैदराबाद के निजाम के खिलाफ  जंग लड़ी थी. ऐसा बताया जा रहा है कि यह एक मेगा बजट फिल्म है, जिसकी लागत 350-400 करोड़ के बीच हो सकती है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news