Orry-Palak Tiwari Chat Viral: सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) को सभी फैंस ओरी (Orry) के नाम से जानते हैं अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलेब्स के साथ अपने फोटो-वी-वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा भी उनकी कई सारी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच ऐसी ही एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया. दरअसल, यह फोटो ओरी और एक्ट्रेस पलक तिवारी (Palak Tiwari) की चैट की है, जिसमें पलक, ओरी से माफी मांग रही हैं. वहीं, ओरी उनको मिडल फिगर दिखा रहे हैं. ओरी ने ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस चैट के स्क्रीनशॉट को शेयर किया। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स इसपर रिएक्शन दे रहे हैं. 


पलक ने ओरी से मांगी माफी 


फोटो में पलक लिखती हैं, 'ओरी, मैं पलक. अगर ये वो माफी है जो तुम चाहते हो' इसके रिप्लाई में ओरी एक्ट्रेस को मिडल फिंगर का इमोजी भेजते हैं. इसके बाद पलक आगे लिखती हैं, 'सारा के लिए जो इज्जत है, उसके लिए सॉरी बोल रही हूं'. इसके रिप्लाई देते हुए ओरी लिखते हैं, 'नहीं बेब, आप सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए माफी मांगो, क्योंकि आपको नहीं पता कि बात कैसे करनी है'. फिर पलक लिखती हैं, 'मैंने अपनी तरफ से माफी मांग ली'. 



ओरी ने शेयर किया चैट का स्क्रीनशॉट


हालांकि, पलक ओरी से क्यों माफी मांग रही थीं इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन ओरी ने पलक की चैट का स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस को भी टैग किया. वहीं, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस चैट पर यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. सभी यूजर्स ये जानना चाहते हैं कि आखिर माजरा क्या है दोनों के बीच. बता दें, पलक तिवारी इन दिनों इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ डेटिंग को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.