नई दिल्ली: 2017 की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'पद्मावती' के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी महारानी पद्मावती पर आधारित है और दीपिका फिल्म में पद्मावती की भूमिका निभा रही हैं. इसके अलावा शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका में दिखेंगे और रणवीर सिंह फिल्म में नेगेटिव भूमिका निभाते हुए अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी और इसे संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: मुसीबतों में फंसी 'पद्मावती', करणी सेना ने जलाए फिल्म के पोस्टर, कहा...


फिल्म के ट्रेलर में दीपिका, रणवीर और शाहिद तीनों ही अपने किरदार के साथ न्याय करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, रणवीर पूरी तरह से खिलजी के किरदार में नजर आ रहे हैं और ट्रेलर में रणवीर काफी अलग और नेगेटिव लुक में दिख रहे हैं, लेकिन ट्रेलर में केवल आखिरी में दीपिका का एक डायलॉग है जिसमें वह कहती हैं, 'राजपूती कंगन में उतनी ही ताकत है जितनी राजपूती तलवार में'. रणवीर ने 'पद्मावती' के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर किया है. यहां देखें ट्रेलर- 



हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया था, जिसमें दीपिका, रणवीर और शाहिद सभी अपने-अपने किरदारों में नजर आएं. दीपिका का लुक सोशल मीडिया पर उनके युनिब्रो को लेकर काफी चर्चा में रहा तो वहीं शाहिद के लुक को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया. इसके अलावा रणवीर का लुक सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा. इतना ही नहीं उन्हें इतने नेगेटिव लुक में देखने के बाद लोगों ने उनके इस किरदार को लेकर कई जोक्स और मेमे भी बनाए.


यह भी पढ़ें: कौन हैं The Goddess queen 'पद्मावती'? 5 प्‍वाइंट्स में जानें


बता दें, अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती का प्रसंग सूफी कवि मल्लिक मोहम्मद जायसी ने शेर शाह सूरी के काल में 1540 में लिखा था. कहानियों के मुताबिक अलाउद्दीन रानी पर आशक्त था और उसने उन्हें हासिल करने के लिए चित्तौड़गढ़ पर हमला कर दिया था. हालांकि वह रानी के जीते जी ऐसा करने में कामयाब नहीं हुआ. वहीं, इस फिल्म के लिए रणवीर और शाहीद ने तलवारबाजी भी सीखी है. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें