नई दिल्ली : बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार किड तैमूर अली खान अपनी क्यूट फोटोज को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. केरल में तैमूर डॉल्स के बाद अब तैमूर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तैमूर गाय को चारा खिलाते नजर आ रहा है. ग्रीन कलर की टी-शर्ट और व्हाइट पैंट में गाय का चारा खिलाते हुए खिलखिलाकर हंस रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तैमूर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्यूट बॉय अपने घर के बाहर गाय को चारा खिलाते हुए. 



बता दें कि हमेशा खबरों में छाए रहने वाले तैमूर की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि अब उनके नाम के खिलौने बाजार में बिकने आ गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो पर विश्वास करें तो केरल में 'तैमूर गुड्डे' बेचे जा रहे हैं.


तैमूर डॉल पर पापा सैफ अली खान बोले- 'मुझसे एक बार पूछ तो लेते'



हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक जब सैफ और करीना को इस बारे में पता चला तो उनका कहना था कि ऐसा कुछ भी करने से पहले उन्हें इसकी जानकारी देना जरूरी था. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर की खबर के मुताबिक सैफ इस बात से खुश हैं कि उनका बेटा कुछ लोगों के लिए खुशियां लेकर आया है और वो चाहेंगे कि वो बेटे को तैमूर डॉल खरीद के दें. वहीं करीना का कहना था कि तैमूर की पॉपुलैरिटी से वो बच नहीं सकता न ही उसके पैरेंट्स कुछ कर सकते हैं. लेकिन जब सैफ ने करीना को इसका पॉजिटिव प्वाइंट बताया तो वो भी खुश हो गईं.