Who is Snehdeep Singh: इन दिनों अचानक से एक नाम सोशल मीडिया पर खूब छा गया है. ये नाम है स्नेहदीप सिंह (Snehdeep Singh) का. इन्होंने कुछ ऐसा किया है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) भी इनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके. बीते साल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया गया इस फिल्म का केसरिया गाना जबरदस्त हिट रहा था और हर किसी की जुबां पर छा गया था. अब इस गाने को स्नेहदीप ने पांच अलग-अलग भाषाओं में गाया तो खुद प्रधानमंत्री ने इस वीडियो को शेयर कर तारीफ कर डाली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी ने ना सिर्फ इस वीडियो को शेयर किया बल्कि आवाज की तारीफ करते हुए इसे एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से लबरेज बताया. अब जब खुद पीएम ने स्नेहदीप की तारीफ की तो वो चर्चा में आने ही थे. लिहाजा अब हर ओर इस नाम की चर्चा हो रही है. खासतौर से सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाई हुई है.    
   



सिर्फ पीएम ही नहीं बल्कि मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- बहुत सुंदर, अटूट..अखंड भारत एकदम ऐसा ही सुनाई देता है.


 


कौन हैं स्नेहदीप सिंह
सोशल मीडिया के दौर में अक्सर इस तरह की वीडियो वायरल होती रहती हैं. लेकिन चूंकि खुद पीएम ने स्नेहदीप की तारीफ की है और उनकी वीडियो शेयर की है लिहाजा इस नाम की चर्चा कुछ ज्यादा ही हो रही है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये शख्स हैं कौन. फिलहाल जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक स्नेहदीप सॉन्ग राइटर और म्यूजिशियन भी हैं. जो अक्सर अपनी सॉन्ग वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा उन्हें उर्दू शायरी का भी काफी शौक है. अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर स्नेहदीप गानों के साथ एक्सपेरीमेंट कर वीडियो शेयर करते रहते हैं.   


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहलेसबसे आगे