Bihar News: नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह 'कलियुग' है, जहां बेटा अपने पिता को सलाह दे रहा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव पढ़े-लिखे और अनुभवी नेता हैं, जबकि तेजस्वी यादव की शिक्षा और राजनीतिक अनुभव कम है.
Trending Photos
पटना: जेडीयू के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव और जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला. उन्होंने प्रशांत किशोर को 'फर्जी व्यक्ति' बताते हुए कहा कि उनका आपराधिक इतिहास जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा. साथ ही, तेजस्वी यादव पर अपने पिता लालू प्रसाद यादव को सलाह देने को लेकर भी कटाक्ष किया.
प्रशांत किशोर पर आरोपों की झड़ी
नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर का जनता से कोई वास्तविक जुड़ाव नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत केवल मुद्दे बदलने और खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए अलग-अलग रणनीतियां अपनाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत ने अपने अनशन के दौरान फर्जीवाड़ा किया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कोर्ट में उनके वकील ने सभी आरोपों को जमानती बताया, जिससे साफ होता है कि यह केवल दिखावा था. साथ ही नीरज ने प्रशांत किशोर पर गाड़ियों के फर्जीवाड़े का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रशांत के वाहन का निबंधन पंजाब का है, ड्राइवर के पास लाइसेंस नहीं था और वाहन के कागजात में भी गड़बड़ी पाई गई. नीरज ने मांग की कि सरकार इस मामले की गहराई से जांच करे और यदि प्रशांत दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए.
तेजस्वी यादव पर व्यक्तिगत हमला
तेजस्वी यादव को लेकर नीरज कुमार ने कहा कि यह 'कलियुग' है, जहां बेटा अपने पिता को सलाह दे रहा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव पढ़े-लिखे और अनुभवी नेता हैं, जबकि तेजस्वी यादव का राजनीतिक अनुभव और शिक्षा काफी सीमित है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि लालू यादव जिलाधिकारी या एसडीएम के पास माता-पिता भरण पोषण अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराते हैं, तो तेजस्वी यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
राजनीति में फर्जीवाड़े पर सवाल
नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर के पिछले तीन साल के दावों को भी झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि प्रशांत तीन महीने की पार्टी की बात करते हैं लेकिन इसे तीन साल का अनुभव बताने की कोशिश करते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर ने जेल जाने का दावा किया था, जबकि वे केवल थाने गए थे. नीरज ने तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर दोनों पर राजनीति में जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार की जनता अब ऐसे फर्जी नेताओं को पहचान चुकी है.
इनपुट- रूपेन्द्र श्रीवास्तव
ये भी पढ़िए- रामगढ़ में ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में मारी टक्कर, तीन मासूमों की मौत