नई दिल्ली: इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट से जूझ रही है. ऐसे में देश की कई फिल्मी हस्तियों ने इस मुश्किल वक्त में दान देकर मदद का हाथ बढ़ाया है. इन दान करने वालों में अक्षय कुमार, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, सलमान खान जैसे सितारों के साथ इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी पीएम केयर फंड (PM Cares Fund) में पैसा डोनेट किया है.  पीएम केअर्स फंड में दान के बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच ट्विटर पर एक संवाद हुआ जो अब लोगों का ध्यान खींच रहा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पीएम केअर्स फंड में डोनेट किया था जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रियंका को धन्यवाद कहा था. अब इस मामले में प्रियंका ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने प्रियंका के पीएम केअर्स फंड में डोनेशन को लेकर कहा था कि 'चाहे वो कोई व्यक्ति हो या कोई संस्थान हो, प्रोफेशनल्स हों या रसूखदार हस्तियां हो, हर कोई स्वस्थ भारत के लिए साथ आ रहा है. पीएम केअर्स फंड में योगदान देने के लिए प्रियंका चोपड़ा आपका बहुत बहुत शुक्रिया.' 



अब प्रधानमंत्री के इसी ट्वीट का रिप्लाई करते हुए प्रियंका ने भी पीएम मोदी का आभार जताया है. प्रियंका ने यहां रीट्वीट करते हुए लिखा है, 'थैंक्यू श्री नरेंद्र मोदी. हम सब साथ में बेहद मजबूत हैं. उन सभी लोगों का भी बेहद शुक्रिया जिन्होंने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपना योगदान दिया है.'


अब इस ट्वीट के कमेंट में लोग प्रियंका और निक की तारीफ कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि बेटी ससुराल जाकर भी मायके को याद रखे है. तो कोई इस संवाद को दूसरों के लिए प्रेरणा देने वाला बता रहा है. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका अंतिम बार  फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कलेक्शन नहीं किया. लेकिन क्रिटिक्स ने फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया था. प्रियंका फिलहाल राजकुमार राव के साथ अपनी फिल्म 'वाइट टाइगर' को लेकर चर्चा में हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें