उन्होंने दीप जलाने में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया था, जिसे उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर अबतक 50,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार रात 9 बजे लाइट बंद करके दिया, मोमबत्ती या मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाने के अपने आह्वान को समर्थन करने के लिए सुपरस्टार ममूटी को धन्यवाद दिया है. मोदी ने ममूटी के शनिवार रात के वीडियो के जवाब में कहा, "राष्ट्र एक साथ मिलकर मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करने के लिए आ रहा है. आपके समर्थन ने इस काम में मदद की है. नौ बजे..नौ मिनट."
उन्होंने दीप जलाने में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया था, जिसे उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर अबतक 50,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
Light the lamp of unity and brotherhood.#IndiaFightsCOVID19 @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/a0ysIgi7Zd
— Mammootty (@mammukka) April 4, 2020
मलयालम फिल्म के सुपरस्टार ने कहा कि सभी लोगों को उनका संदेश है कि वे घर पर रहें.
अभिनेता मोहनलाल भी अब एक वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने सभी को रविवार रात अपने घर के सामने एक दीपक जलाने के लिए कहा है.
बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें