`उस दिन मेरी बेटी और बेटा भी थिएटर में थे...`, `पुष्पा 2` की भगदड़ पर अल्लू अर्जुन बोले- मुझे फंसाया जा रहा
4 दिसंबर की संध्या थिएटर घटना पर अल्लू अर्जुन ने रिएक्ट किया है. उन्होंने उस दिन की पूरी घटना पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वह घायल बच्चे से लगातार संपर्क में हैं.
तेलंगााना विधानसभा में एक बार फिर पुष्पा 2 की भगदड़ घटना का मामला गरमाया. जहां AIMIM के विधायक ने तो आरोप लगाया कि अल्लू अर्जुन सब जानते थे. भगदड़ के समय वह मुस्कुरा रहे थे और कहा था कि अब पिक्चर हिट होगी. अब इन सब आरोपों के बीच अल्लू अर्जुन का भी बयान सामने आया है.
अल्लू अर्जुन पर कई आरोप लग रहे हैं. कुछ का कहना है कि अल्लू अर्जुन बिना अनुमति के संध्या थिएटर पहुंचे थे तो कुछ का कहना है कि उन्होंने मृतका व उसके बेटे का हाल तक नहीं लिया. अब अल्लू अर्जुन ने रिएक्ट किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोग बेवजह उनपर झूठे आरोप लगा रहे हैं. उनके चरित्र पर उंगलियां उठा रहे हैं.
VIDEO | 'Pushpa-2' stampede: Here's what actor Allu Arjun (@alluarjun) said at a press conference in Hyderabad.
"It is an unfortunate incident and genuinely speaking nobody is at fault... I genuinely think that nobody should be blamed, and I am not here to blame anybody or to… pic.twitter.com/E4Ag14TJDl
— Press Trust of India (@PTI_News) December 21, 2024
अल्लू अर्जुन क्या बोले
4 दिसंबर की संध्या थिएटर घटना पर अल्लू अर्जुन ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. यह पूरी तरह से एक दुर्घटना है. परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. मैं बच्चे (अस्पताल में भर्ती) की स्थिति के बारे में हर घंटे अपडेट ले रहा हूं. उसकी हालत में सुधार हो रहा है, यह बहुत अच्छा है. बहुत सारी गलत सूचनाएं हैं, झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. मैं किसी विभाग या राजनेता को दोष नहीं देना चाहता. मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है.'
अल्लू अर्जुन ने घटना पर रिएक्ट किया
अल्लू अर्जुन ने आगे कह, "थिएटर को अनुमति मिल गई थी और मैं वहां गया था, और मेरी आंखों के ठीक सामने पुलिस वाले थे जो रास्ता साफ कर रहे थे. मैं उनके निर्देश पर जा रहा था, और वास्तव में अगर कोई अनुमति नहीं थी. क्या उन्होंने मुझे बताया था कि मैं वापस लौट जाऊं? मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं. मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी और इसलिए मैं उनके कही बात का पालन कर रहा था. यह कोई रोड शो या जुलूस नहीं था. मैंने सिर्फ हाथ हिलाया क्योंकि ऐसा मैं आमतौर पर करता हूं. मुझे तो अगले दिन पता चला कि ऐसी घटना हो गई. एक महिला की मौत और बच्चा घायल हो गया. मैं तो अपने दोनों बच्चों के साथ थिएटर में था. मैं उनको भी छोड़कर चला गया. क्योंकि मुझे घटना के बारे में बिल्कुल भी पता ही नहीं."
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.