‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामला: 8 साल के श्री तेज का हुआ ब्रेन डैमेज, बच्चे से मिलने पहुंचे हैदराबाद पुलिस कमिश्नर; क्या होगा अगला कदम?
Pushpa 2 Stampede Case: संध्या थिएटर में फिल्म `पुष्पा 2` के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में 8 साल के श्री तेज गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस वक्त वो अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हाल ही में हैदराबाद पुलिस कमिश्नर उनसे मिलने पहुंचे और उसकी हालत के बारे में अपडेट दिया.
Allu Arjun Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को सिनेमाघरों में दो हफ्ते हो चुके हैं. लेकिन इसकी प्रीमियर में हुए हादसे से जुड़ी खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में 35 साल की महिला रेवती की मौत और उसके 8 साल के बेटे श्री तेज को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां वो मौत से अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहा है. अल्लू अर्जुन ने अभी तक श्री तेज से नहीं मिल पाए.
हालांकि, इस बीच हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने श्री तेज की हालत का जायजा लिया. उस वक्त उनके साथ तेलंगाना के स्वास्थ्य सचिव क्रिस्टिना जेड. चोंगथू भी मौजूद थे. इस मुलाकात के बाद उन्बोंने बच्चे की हालत के बारे में दुखद जानकारी दी, जिसने सभी को परेशान कर दिया है. हिंदू अखबार के मुताबिक, पुलिस आयुक्त आनंद ने बताया कि बच्चे को ब्रेन में गंभीर चोट लगी है. वो ऑक्सीजन की कमी के चलते ब्रेन डैमेज से जूझ रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि इस स्थिति में सुधार में समय लगेगा.
पुलिस उठा सकती है ये कदम
बता दें, इस मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उन्हें पिछले शुक्रवार गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि, उसी दिन उनको कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी और शनिवार को वो रिहा भी हो गए थे. को 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई थी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना पुलिस अब इस अंतरिम जमानत को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा सकती है. अब देखना ये है कि इस मामले में आगे क्या हो सकता है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.