Raghav Juyal Kill: करण जौहर (Karan Johar) और सिख्या एंटरटेनमेंट की अपकमिंग फिल्म 'किल' पहले से ही काफी चर्चा बटोर रही है, जिसका क्रेडिट एक्टर राघव जुयाल के शानदार परफॉर्मेंस को जाता है. निखिल नागेश भट द्वारा निर्देशित फिल्म में राघव जुयाल एक ऐसी भूमिका में हैं,स जो हास्य और खतरे को एक साथ जोड़ती है. राघव जुयाल की परफॉर्मेंस देख हर कोई मंत्रमुग्ध और हैरान है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 100 एक्टर्स के ऑडिशन के बाद राघव जुयाल को 'किल' में खलनायक के रूप में चुना गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्कर विनिंग प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा कपूर (Guneet Monga Kapoor) ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, ''हमने 100 ऑडिशन लिए और राघव जुयाल (Raghav Juyal) हमारे लिए सबसे बेहतर रहे.'' गुनीत मोंगा ने कास्टिंग फैसले के बारे में डिटेल में बताते हुए कहा, ''हम किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे थे, जो भूमिका में खतरनाक और हास्य का शानदार मिक्सचर ला सके. एक ऐसा चरित्र जो वास्तव में एक ही समय में दर्शकों को मोहित भी कर सके और डरा भी सके.''


65 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं मुकेश खन्ना, क्या 'भीष्म प्रतिज्ञा' है वजह? एक्टर ने खुद दिया जवाब


'राघव का कैरेक्टर दिलाएगा जोकर की याद, लेकिन...'
नगुनीत मोंगा कपूर ने कहा, ''राघव जुयाल का ऑडिशन असाधारण था. उन्होंने न केवल कैरेक्टर की जटिलता को समझा और उसे अपनाया भी, बल्कि अपना शानदार टैलेंट भी जोड़ा. वह 'किल' में इस भूमिका के लिए सबसे परफेक्ट हैं और हम दर्शकों का उनके प्रदर्शन को देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं.'' ऑस्कर विनिंग प्रोड्यूसर ने आगे कहा, ''राघव का परफॉर्मेंस शानदार ढंग से उनके कैरेक्टर के सार को दर्शाता है, जिसमें डर के साथ हास्य का मिश्रण है. उनका कैरेक्टर निस्संदेह दर्शकों को फेमस 'जोकर' की याद दिलाएगा, लेकिन एक अलग ट्विस्ट के साथ, जो पूरी तरह से उसका है.''



प्रीमियर में राघव को नहीं पहचान पाईं उनकी मम्मी
बता दें कि न्यूज 18 शोशा से बात करते हुए राघव जुयाल ने अपने विलेन के कैरेक्टर के बारे में कहा था, ''प्रीमियर के लिए मेरी मां मेरे साथ थीं. वह इस पर विश्वास नहीं कर सकी. वह ऐसी थी, 'अरे यार तुम्हें यहीं मिला था करने को.' वह कुछ देर तक मुझे पहचान नहीं पाई, वह डर गई थी. मैंने कहा, 'मम्मी, मुझे हर तरह के किरदार करने होंगे. शाहरुख खान ने भी विलेन से ही स्टार्ट किया था.''