‘लक्ष्मी बम’ में हुई राघव लॉरेन्स की वापसी, फिर से डायरेक्ट करेंगे अक्षय की फिल्म!
अचानक फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेन्स के फिल्म से हटने की बात सामने आई तो बड़ा झटका सा लगा था. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है
नई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ शूटिंग शुरू होने के पहले से ही चर्चा में है. लेकिन बीते दिनों जब इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया तो अक्षय के फैंस के बीच इस लुक को लेकर काफी उत्साह नजर आने लगा था. लेकिन फिर अचानक फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेन्स के फिल्म से हटने की बात सामने आई तो बड़ा झटका सा लगा था. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है.
ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म में राघव को वापस लाने के लिए अक्षय कुमार की टीम को काफी पापड़ बेलने पड़े हैं. क्योंकि जहां राघव ने खुद ही ट्वीट करके फिल्म से किनारा किया था वहीं अब उन्होंने बताया है कि कैसे अक्षय की टीम और फैंस ने उन्हें फिल्म में वापसी के लिए मन लिया है.
दरअसल राघव ने ये बात खुद ही ट्विटर के जरिए फैंस के साथ साझा की है. राघव ने ट्विटर पर फिर से एक लम्बा नोट लिखा है. राघव ने लिखा है कि, 'मैंने कुछ दिन पहले ही ट्वीट किया था कि मैं लक्ष्मी बॉम्ब में अब बतौर निर्देशक काम नहीं करुंगा. मेरे ट्वीट के बाद से अक्षय कुमार सर के फैंस और मेरे फैंस ने मुझसे विनती की कि मैं इस फिल्म को करुं. मैं सभी का प्यार देखकर काफी खुश हूं. लेकिन मेरा भरोसा करिए कि आपकी तरह मैं भी काफी दुखी हूं.' देखिये यह ट्वीट...
बता दें की फिल्म को छोड़ते हुए भी राघव ने एक इमोशनल ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, ''तमिल में एक मशहूर कहावत है 'जिस घर में आपकी इज्जत ना हो वहां नहीं जाना चाहिए. इस दुनिया में पैसे और शोहरत से ज्यादा मायने आत्म सम्मान रखता है. इसी वजह से मैंने लक्ष्मी बम से किनारा करने का फैसला लिया है. मैं कोई एक वजह नहीं बताना चाहता हूं क्योंकि वह बहुत सारी हैं.'
यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई सुपरहिट तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुनी 2 : कंचना' का रीमेक है. फिल्म की कहानी राघव नामक एक डरपोक आदमी के इर्द गिर्द घूमती है, जिसे एक ट्रांसजेंडर महिला की आत्मा अपने वश में कर लेती है और उसके माध्यम से वह आत्मा उन लोगों से बदला लेती है, जिन लोगों ने उसकी जिंदगी तबाह की थी. ये फिल्म 5 जून, 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.