Raha Kapoor Photo in Car: नो फोटो पॉलिसी के बाद भी दिखी राहा कपूर की झलक, आलिया संग रणबीर को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचीं `छुटकी`!
Ranbir Kapoor Alia Bhatt आजकल अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ, खासतौर पर अपनी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. नो फोटो पॉलिसी के ऐलान के बाद भी, कुछ घंटों पहले, राहा कपूर की एक झलक समाने आई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मां की गोद में `छुटकी` अपने पापा को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंची हैं...
Raha Kapoor New Photo: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) के घर 6 नवंबर, 2022 को उनकी बेटी ने जन्म लिया जिसका नाम बच्ची की दादी, एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने राहा कपूर (Raha kapoor) रखा. राहा अब तीन महीने की हो चुकी है और अब तक फैंस ने इस नन्ही परी की एक भी फोटो नहीं देखी है. रणबीर और आलिया ने बेटी के जन्म के कुछ समय बाद ही मीडिया और पैपराजी को घर बुलाकर उन्हें राहा की फोटो दिखा दी थी और अपनी बेटी के लिए नो फोटो पॉलिसी का ऐलान किया था. रणबीर और आलिया नहीं चाहते हैं कि राहा की फोटो तब तक खींची जाए जब तक वो दो साल की नहीं हो जाती. इस बीच, राहा कपूर की झलक फैंस को मिली है. बता दें कि आलिया की गोद में लेटी राहा अपने पापा रणबीर को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है...
नो फोटो पॉलिसी के बाद भी दिखी Raha Kapoor की झलक
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, राहा कपूर (Raha Kapoor) को लेकर उसके स्टार पेरेंट्स ने एक नो फोटो पॉलिसी अनाउंस की हुई है. बता दें कि इस पॉलिसी का बावजूद आलिया-रणबीर की बेटी को कुछ समय पहले, गाड़ी में स्पॉट किया गया है. कपूर खानदान की सबसे छोटी सदस्य, अपनी मां की गोद में, गाड़ी में नजर आईं हैं और उनका वीडियो लोग बार-बार देख रहे हैं.
Alia संग Ranbir को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचीं 'छुटकी'!
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर एयरपोर्ट से निकल रहे हैं और गाड़ी में बैठ रहे हैं. उन्हें रिसीव करने उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी आई हैं. गाड़ी में रणबीर बैठते हैं और जब कैमरे का ऐंगल चेंज होता है तो नजर आता है कि आलिया की गोद में, एक ब्लैक एंड व्हाइट बेबी शीट में राहा लेटी हुई हैं. रणबीर आलिया से बात कर रहे हैं और उनका एक हाथ अपनी बेटी के ऊपर है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसे काफी देखा जा रहा है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे