Aashiqui Rahul Roy and Anu Aggarwal: 90 का दशक बॉलीवुड के लिए रोमांस का दशक माना जाता है और इसका आगाज हुआ 1990 में आई फिल्म आशिकी (Aashiqui) से. जिसने ऐसी धूम मचाई कि आज भी लोगों के सिर से इस फिल्म की खुमारी और जहन से इसकी यादें नहीं मिटी हैं. इस फिल्म की हर बात खास थी. नए चेहरे राहुल रॉय (Rahul Roy) और अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) जो स्क्रीन पर आते ही छा गए, इसके गाने जो प्यार करना सिखा गए और इसका पोस्टर जो अपने आप में ही मिस्ट्री से भरा था जिसकी अपनी कई कहानियां हैं. चलिए बताते हैं इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से छिपाया गया पोस्टर में चेहरा
खुद राहुल रॉय ने एक इंटरव्यू में रिवील किया था कि जब महेश भट्ट ने उन्हें आशिकी फिल्म के लिए साइन किया तो इंडस्ट्री के बाकी लोगों को राहुल कुछ पसंद नहीं आए थे. उनका चेहरा, बाल...उन्हें हीरो मटेरियल वाला नहीं लगा था. लेकिन महेश भट्ट काफी श्योर थे अपने फैसले को लेकर लिहाजा उन्होंने एक ट्रिक लगाई. फिल्म से पहले उन्होंने हीरो हीरोईन का चेहरा ना दिखाने का फैसला किया और यही वजह थी कि पोस्टर में मिस्ट्री क्रिएट करने के लिए उन्होंने जैकेट वाला पोज करवाया और ये आइडिया वाकई काम कर गया. उस वक्त लोगों के बीच ये जानने की उत्सुकता काफी थी कि आखिर जैकेट के नीचे कौन हैं. 


जैकेट के नीचे क्या कर रहे थे राहुल-अनु
आशिकी मूवी के 30 साल पूरे होने पर फिल्म की स्टार कास्ट द कपिल शर्मा शो में पहुंची थी. जहां पर उनसे जब जैकेट के अंदर का राज पूछा गया तो राहुल रॉय ने बताया कि वो सबसे पहले तो उस जैकेट में फिट होने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे क्योंकि वो काफी छोटी जैकेट थी. दोनों को कुछ देर खड़े होकर वैसे ही पोज देना था तो उस वक्त जैकेट के अंदर वो बात कर रहे थे कि ‘ये इस फोटो का क्या करने वाले हैं, आखिर महेश साहब क्या चाहते हैं कि हम जैकेट के नीचे क्या करें’   



लेकिन उस वक्त ये पोज इतना फेमस हुआ कि सालों बाद 2013 में जब आशिकी 2 रिलीज हुई तो इसे आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के बीच फिर से रीक्रिएट किया गया.