एक एपिसोड के बदले 3.5 करोड़ रुपये! गर्दिश में थे राजेश खन्ना के सितारे, फिर भी ठुकरा दिया `बिग बॉस` का आफर
Rajesh Khanna Bigg Boss: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को बिग बॉस का ऑफर मिला था. काफी सोच विचार करने के बाद वह भी मान गए थे. लेकिन जब तक वह मानते तब तक चैनल वाले उनसे खफा हो गए थे. ये किस्सा एक मशहूर पत्रकार ने सुनाया था. चलिए बताते हैं क्या हुआ था.
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने कई दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज किया. मगर एक वक्त ऐसा आया जब उनके करियर का ग्राफ गिरने लगा. लोगों ने एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन की ओर रुख करना शुरू कर दिया. तो वहीं उनके बर्ताव को भी राजेश खन्ना के डूबते करियर की एक वजह मानी गई. अफवाहें थीं कि वह काफी अंहकारी हो गए थे कि प्रोड्यूसर्स ने उनपर दांव लगाना बंद कर दिया था. फिर वक्त ऐसा आया कि वह बिग बॉस करना चाहते थे.शुरुआत में आनाकानी कर रहे थे लेकिन बाद में वह मान गए थे.
साल 2012 में रेडिफ के एक आर्टिकल में, राजेश खन्ना के बिग बॉस के फैसले को लेकर बताया गया. मशहूर जर्नलिस्ट अली पीटर जॉन ने इस बारे में बताया था कि जब बिग बॉस ने राजेश खन्ना को अप्रोच किया तो वह उनके साथ ही थे.
राजेश खन्ना को मिला था बिग बॉस का ऑफर
पत्रकार ने कहा, 'एक बार बिग बॉस के मेकर्स ने मीटिंग फिक्स की. वह चाहते थे कि राजेश खन्ना शो में आए. लेकिन तब राजेश खन्ना ने इस प्रोजेक्ट के लिए हां कह दिया था. उन्होंने कहा था, 'नहीं नहीं मैं ऐसे शो थोड़ी करूंगा.' मगर बाद में वह मान भी गए थे. चैनल उन्हें 1 एपिसोड के बदले 3.5 करोड़ रुपये पे कर रहे थे.'
राजेश खन्ना जबतक माने तब तक काफी देर हो गई थी
शुरुआत में पत्रकार के कहने पर भी राजेश खन्ना ने इस ऑफर के लिए हां नहीं कहा. फिर अली पीटर जॉन को चैनल के लोगों से पता चला कि वह काका को 3.5 करोड़ रुपये हर एपिसोड के देने वाले थे. कुछ दिन बाद वह मान भी गए थे. लेकिन उनके फैसले में काफी देर हो गई और बाद में चैनल ने मना कर दिया.
अमिताभ बच्चन ने भी किया था होस्ट
मालूम हो, बिग बॉस का कार्यभार साल 2010 में सलमान खान ने होस्ट के रूप में संभाला. इससे पहले अमिताभ बच्चन भी शो को होस्ट कर चुके थे. अभी भी सलमान खान ही इस शो को होस्ट करते हैं.