Rajpal Yadav Chup Chup Ke Film: राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था. राजपाल यादव ने कई फिल्मों में अपने कॉमेडी से एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं, 'चुप चुप के' के सेट पर एक सीन के लिए राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की असली में पिटाई कर दी गई थी. जी हां...ऐसा हम नहीं बल्कि राजपाल यादव ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था. राजपाल यादव का कहना था कि 'चुप चुप के' में उनकी पिटाई वाले सीन में कुछ लोगों ने आकर उन्हें असल में पीट दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजपाल यादव की सेट पर हुई असली में पिटाई!


राजपाल यादव (Rajpal Yadav Movies) ने माशाबेल इंडिया को एक इंटरव्यू दिया था, जहां एक्टर ने चुप चुप के सेट का किस्सा सुनाया था. राजपाल ने बताया था- 'सभी मुझे मारने आ गए, 2-3 थप्पड़ असली में लगा दिए. तब मैंने प्रियन जी (प्रियादर्शन) को इसके बारे में बताया. तो फिर उन्होंने समझाया सबको कि सच में नहीं मारना है. तो आप फिल्म में नोटिस करेंगे कि जब वह सभी मुझे मारने आते हैं, तो फ्रेम फ्रीज हो जाता है.'  


जॉय मुखर्जी की 'शागिर्द' के लिए हॉगकॉग बुलाया गया था कोरियोग्राफर, नाइटक्लब के डांसर से सीखा था डांस


लुक के लिए खर्चे थे 26 हजार रुपए!


राजपाल यादव (Rajpal Yadav Chup Chup Ke Film) ने जब लल्लनटॉप को इंटरव्यू दिया था, तो उन्होंने चुप चुप के से अपने हेयरस्टाइल का किस्सा सुनाया था. राजपाल का कहना था कि उन्होंने सेलिब्रिटी हेयरड्रेसर आलिम हकीम से हेयरकट लिया था, जो उन्हें 26 हजार रुपए का पड़ा था. लेकिन जैसे ही वह बाल कटवाकर सेट पर पहुंचे तो प्रियदर्शन नाराज हो गए और उन्होंने अपने असिस्टेंट से राजपाल को सेट से जाकर 'कटोरा कट' देने के लिए कहा था. राजपाल ने बताया- 'सच में उन्होंने मेरे सिर पर कटोरा रखा और मेरे बाल काट दिए थे.'  


Priyanka Chopra: सांप के मुंह वाले नेकलेस के बाद प्रियंका चोपड़ा ने पहना खूब महंगा हार, कीमत 8 करोड़ के पार