Rakhi Sawant Love Life: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सभी फिल्म स्टार्स की अपनी-अपनी फन फॉलोइंग है, फिर वो चाहे कम हो या फिर ज्यादा! जहां कुछ स्टार्स अपने काम, अपनी फिल्मों और अपने किरदारों की वजह से लोगों के मन में एक छाप छोड़ जाते हैं वहीं ऐसे भी सितारे हैं जो फेमस तो हैं लेकिन वजह काम से बिल्कुल उल्टी है. आज हम इसी कैटेगरी में शामिल एक एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं जिन्होंने टीवी और फिल्मों, दोनों में काम किया है. साल 1997 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली ये हसीना पिछले कई सालों से अपने काम से कम और अपनी 'पर्सनल एंटरटेनमेंट वैल्यू' की वजह से ज्यादा सुर्खियों में हैं. ये एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके फेम और पॉपुलैरिटी के कारण इनकी लव लाइफ, इनके अफेयर, इनका स्वयंवर, इनकी कोर्ट मैरेज और ब्रेकअप-डिवोर्स हैं. हो सकता है कि आप समझ गए हों कि यहां किसकी बात हो रही है और अगर नहीं समझे हैं तो आगे पढ़ें... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हसीना ने हमेशा ‘सच्चे प्यार’ से बटोरी है लाइमलाइट!
अगर आप अब तक नहीं गेस कर पाए हैं कि हम यहां किस टीवी और फिल्म एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां राखी सावंत (Rakhi Sawant) की चर्चा हो रही है. राखी सावंत को इंडस्ट्री में करीब तीन दशक होने वाले हैं और आज भी ये हसीना 'रेलिवेंट' हैं. क्या इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस का काम या उनकी फिल्में हैं? नहीं, वजह है राखी सावंत की बेहद एक्टिव और उतार-चढ़ाव भरी लव लाइफ, जो हमेशा उन्हें लाइमलाइट में रहने का मौका देती है. 


Rakhi ka Swayamwar याद है आपको?


जैसा कि हमने आपको अभी बताया, राखी सावंत ने 1997 में डेब्यू किया था और साल 2009 में हसीना ने एक 'स्वयंवर' रखा था जिसका नाम 'राखी का स्वयंवर' (Rakhi Ka Swayamwar) था. इस शो से उन्होंने अपने लिए एक लाइफ पार्टनर चुना था जो कनाडा के रहने वाले एक शख्स, 'एलेश परुजनवाला' (Elesh Parujanwala) थे. स्वयंवर के कुछ महीनों बाद एक्ट्रेस ने एलेश से अपना डिवोर्स अनाउंस कर दिया था. बाद में उन्होंने यह भी कहा था कि एलेश परुजनवाला से सगाई और 'शादी' उन्होंने पैसों के लिए की थी. राखी के इस 'स्वयंवर' ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. 


Rakhi Sawant की पहली शादी 


राखी सावंत ने एक एनआरआई (NRI), रितेश राज सिंह (Rakhi Sawant Ritesh Raj Singh) से शादी की थी जिसकी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थीं. अपने पति को एक्ट्रेस ने बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) पर इन्ट्रोड्यूस किया था जिसके बाद सलमान खान (Salman Khan) तक ने सवाल कर लिया था कि ये शादी असली है भी या नहीं. बता दें कि राखी और रितेश ने 2022 की शुरुआत में एक दूसरे को तलाक दे दिया था. 


राखी सावंत और आदिल खान दुरानी की लव स्टोरी!


रितेश से डिवोर्स लेने के आड एक्ट्रेस आदिल खान दुरानी को डेट करने लगी थीं और दोनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी ओपन थे. राखी अपने और आदिल के कई फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती थीं और दोनों ने साथ में कई इंटरव्यूज भी दिए हैं. आदिल और दुरानी ने 2022 में कोर्ट मैरेज कर ली थी और काफी समय तक एक्ट्रेस सिर्फ इसलिए सुर्खियों में रहीं कि आदिल उनकी शादी को मान नहीं रहे. आदिल ने जब राखी को अपनी बीवी मान लिया तो कुछ महीनों बाद एक्ट्रेस ने आदिल पर धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग और रेप के इलाम लगा दिए थे जिसके बाद आदिल को जेल भी भेजा गया था. 


माना करियर की शुरुआत में एक्ट्रेस ने कई मूवीज, सीरियल्स, म्युजिक वीडियोज और रिएलिटी शोज में काम किया था लेकिन उनका 'टिकट टू फेम' हमेशा उनकी पर्सनल लाइफ, खास तौर पर उनकी लव लाइफ रही है. अब, उनकी पर्सनल लाइफ का ड्रामा लोगों को इंप्रेस या आकर्षित नहीं करता है, सभी के लिए बोरिंग हो गया है.