राखी सावंत की यूट्रस में ट्यूमर, एक्स पति रितेश बोले- अब हैं स्टेबल तो आदिल दुर्रानी ने बताया नया ड्रामा
Rakhi Sawant को दिल की बीमारी नहीं बल्कि यूट्रस में ट्यूमर हैं. ऐसा राखी के एक्स पति रितेश का कहना है. हालांकि अब रितेश का कहना है कि राखी पहले से बेहतर है. वहीं आदिल दुर्रानी ने कहा कि राखी का ये नया ड्रामा है जेल जाने से बचने के लिए.
Rakhi Sawant Tumour in Uterus: अस्पताल में भर्ती राखी सावंत (Rakhi Sawant) को लेकर नया अपडेट है. एक्ट्रेस के एक्स पति रितेश का कहना है कि सीने में दर्द और पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. बाद में पता चला कि उनकी यूट्रस में ट्यूमर है. हालांकि अब राखी ऑपरेशन के बाद रिकवर कर रही हैं.
यूट्रस में ट्यूमर
न्यूज 18 शोशा से बात करते हुए एक्स हसबैंड रितेश राज सिंह ने कहा- 'सीने में दर्द और पेट में दर्द अचानक हुआ. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पता चला कि उनकी यूट्रस में ट्यूमर है. डॉक्टरों को लगा कि हो सकता है कि ये कैंसर हो. हालांकि सारे टेस्ट हो गए और अब एक्ट्रेस ठीक हैं.'
प्रेग्नेंसी में दुनियाभर में छा गईं दीपिका पादुकोण, ये खिताब पाने वाली बनीं पहली इंडियन स्टार
अब ठीक हैं राखी
सर्जरी के बाद राखी सावंत ठीक है. इस बात की जानकारी रितेश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके दी. रितेश ने वीडियो में कहा- 'दोस्तों अब राखी ठीक है. उनसे कल मेरी काफी देर तक बात हुई. हो सकता है कि डॉक्टर उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दें. जो उसकी कंडीशन परसों थी उसके हिसाब से लग रहा था कि उसे काफी दिन अस्पताल में रहना पड़ेगा. लेकिन अच्छा है कि वो अब स्टेबल हैं.'
ऐसा क्या पहन मंदिर पहुंच गई अंकिता लोखंडे? भड़के लोगों ने लगाई क्लास
आदिल ने बताया ड्रामा
राखी सावंत की खराब तबीयत को लेकर आदिल दुर्रानी ने नया ड्रामा बताया है. आदिल ने न्यूज 18 शोशा से बात करते हुए कहा- 'कोई भी मेडिकल रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है. डॉक्टर्स का बयान भी नहीं आया है. हमें तो ये भी नहीं पता कि वो किस अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में पेशेंट के ऑक्सीजन मार्क्स तो लगता है लेकिन उन्हें तो वो भी नहीं लगा. वो ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे पुलिस को सरेंडर ना करना पड़ा और जेल जाने से बच जाए. मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ है. जब मैं उसके साथ रिलेशनशिप में था तो पूरा बॉडी चेकअप करवाया था. उसे इस तरीके की कोई परेशानी नहीं थी.'