Nargis Fakhri Sister Aliya Arrested: रणबीर कपूर के साथ 'रॉकस्टार' फिल्म में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) से जुड़ी बड़ी खबर है. एक्ट्रेस की बहन आलिया (Aliya) फाखरी को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आलिया के ऊपर एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप है. कहा जा रहा है कि आलिया ने जलन में आकर ये कदम उठाया. इस खबर से हर कोई शॉक्ड है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जलन का है मामला
डेली न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया फाखरी ने जलन में आकर न्यूयॉर्क क्वींस में दो मंजिला एक गैरेज में आग लगी दी. इसी गैरेज में उनका एक्स बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के साथ था. इस आग की वजह से एडवर्ड जैकब्स और एटिएन की मौत हो गई है. ऐसे में नरगिस की बहन को मर्डर के आरोप में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.


 



 


नरगिस ने साधी चुप्पी, मां ने दिया जवाब
इस पूरे मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है. जबकि आलिया की मां  अपनी बेटी के बचाव में उतर आई हैं. आलिया की मां ने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि वो ऐसी इंसान है जो किसी की जान ले. वो एक ऐसी इंसान है जो सभी की परवाह करती हैं. सभी की मदद करती है.'


 



 


दिमाग के घोड़े को भी फेल कर देगी 2024 की ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, OTT पर देखी जा रही सबसे ज्यादा,  नंबर 2 कर रही ट्रेंड


चश्मदीद का बयान
इस पूर मामले पर चश्मदीद ने कहा- 'हम लोगों को कुछ जलने की महक आई. लेकिन समझ में नहीं आया के ये गैसोलिन है या फिर कुछ और. हम बाहर भागे, और सीढ़ियों पर लगे सोफे में आग लगी हुई थी. हमें बाहर निकलने के लिए उस पर से कूदना पड़ा.  स्टार मेरे साथ कूद गई, लेकिन जैकब्स को बचाने के लिए वह वापस अंदर चली गई.' इसके साथ ही चश्मदीद ने कहा कि आलिया ने पहले जैकब्स के घर को जलाने की धमकी दी थी और उनका रिश्ता भी ठीक नहीं था.


PM मोदी ने केबिनेट मंत्रियों के साथ देखी 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म, बोले- प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली मूवी 


एक साल पहले हो गए थे अलग
आलिया और जैकेब के रिलेशनशिप को लेकर जैकब की मां ने बात की. इन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन एक साल पहले ही दोनों अलग हो गए. उसके बाद भी आलिया ने जैकेब का पीछा करना बंद नहीं किया. जैकेब एक प्रॉपर्टी पर काम कर रहा था जिसे वो एक गैरेज की जगह अपॉर्टमेंट बनाना चाहता था. जहां पर ये आग लगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया को जमानत मिल गई है.


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​