कहां का है सबसे महंगा पासपोर्ट, कौन से देश पासपोर्ट के लिए वसूलते हैं मोटा पैसा? जानिए इस फेहरिस्त में कहां खड़ा है भारत
Advertisement
trendingNow12540996

कहां का है सबसे महंगा पासपोर्ट, कौन से देश पासपोर्ट के लिए वसूलते हैं मोटा पैसा? जानिए इस फेहरिस्त में कहां खड़ा है भारत

Passport Rankings: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक इस समय दुनिया में सबसे पावरफुल सिंगापुर का है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे महंगा पासपोर्ट किस देश का है? चलिए आज इस बारे में भी जान लेते हैं...

कहां का है सबसे महंगा पासपोर्ट, कौन से देश पासपोर्ट के लिए वसूलते हैं मोटा पैसा? जानिए इस फेहरिस्त में कहां खड़ा है भारत

Most Expensive Passports: पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज है जो हमें दूसरे देशों की यात्रा करने की अनुमति देता है. आपने पासपोर्ट की रैंकिंग और उनकी ताकत के बारे में जरूर सुना होगा जैसे कि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स, हेनले पासपोर्ट इंडेक्स पूरे दुनिया के पासपोर्ट की रैंकिंग्स जारी करती है, जो यह बताता है कि कौन सा पासपोर्ट सबसे पावरफुल है. इस समय सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है. भारतीय पासपोर्ट हेनले इंडेक्स में 82वें नंबर पर है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में सबसे महंगा पासपोर्ट किस देश का है? यह सवाल जितना दिलचस्प है, उसका जवाब भी उतना ही चौंकाने वाला है.

दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट: मैक्सिको
मैक्सिको का पासपोर्ट सबसे महंगा है. दरअसल, मैक्सिको के पासपोर्ट की 10 साल की वैलिडिटी के लिए ₹19,481.75 (लगभग $230.85) खर्च करने पड़ते हैं. यही नहीं इसके 6 साल और 3 साल की वैलिडिटी वाले पासपोर्ट भी काफी महंगे हैं.

इस लिस्ट में कौन से देश हैं आगे?
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका का नाम भी शामिल है. मैक्सिको के बाद ऑस्ट्रेलिया का पासपोर्ट ₹19,041 (लगभग $225.70) और अमेरिका का पासपोर्ट ₹13,868 (लगभग $164.85) में आता है. इसके अलावा ब्रिटेन का पासपोर्ट भी ₹8,754.76 (लगभग $103.74) की कीमत के साथ महंगे पासपोर्ट्स की लिस्ट में है.

सस्ते पासपोर्ट के मामले में कहां खड़ा है भारत
इंडियन पासपोर्ट दूसरा सबसे सस्ता और वार्षिक खर्च के मामले में सबसे ज्यादा किफायती पासपोर्ट है. भारतीय पासपोर्ट को दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट है. इसकी 10 साल की वैलिडिटी के लिए ₹1,524.95 (लगभग $18.07) खर्च करने पड़ते हैं. इतना ही नहीं, वैलिडिटी के हर साल के खर्च के मामले में यह सबसे किफायती पासपोर्ट है.

पासपोर्ट की कीमत क्यों  होती है अलग-अलग?
पासपोर्ट की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है. प्रशासनिक खर्च और सेवा की लागत मुख्य कारण है. इसके बाद डॉक्यूमेंट की वैलिडिटी पीरियड और उसमें मिलने वाले वीज़ा-फ्री राइट भी शीमिल हैं. महंगे पासपोर्ट वाले देशों में अक्सर उनके नागरिकों को बेहतर यात्रा सुविधाएं मिलती हैं.

पासपोर्ट की पावर और कीमत का संबंध
महंगा पासपोर्ट हमेशा शक्तिशाली नहीं होता. दिलचस्प बात यह है कि पासपोर्ट की कीमत और उसकी ताकत के बीच सीधा संबंध नहीं होता. उदाहरण के लिए, सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है, लेकिन यह सबसे महंगा नहीं है.

क्यों खास है भारत का पासपोर्ट?
किफायती कीमत में बेहतर सुविधा.
भारत का पासपोर्ट कम लागत में बड़ी सुविधा देता है. यह उन देशों में शामिल है जहां पासपोर्ट की कीमत आम लोगों के लिए किफायती है. इसके जरिए भारतीय नागरिक कई देशों में बिना वीज़ा यात्रा कर सकते हैं.

हर देश का पासपोर्ट होता है अनोखा 
पासपोर्ट की कीमतें हर साल बदल सकती हैं. यह बदलाव सरकार की नीति, मुद्रा मूल्य और वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों पर निर्भर करता है. हर देश का पासपोर्ट अपने डिजाइन, कीमत और सुविधाओं के लिए अनोखा होता है. दुनिया भर में पासपोर्ट की कीमतें ₹1,500 से लेकर ₹20,000 तक हो सकती हैं.

Trending news