नई दिल्ली: अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म में दत्त के जीवन के अच्छे और बुरे दोनों पक्षों को दिखाया जा रहा है. रणबीर ने बताया कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म के लिए दत्त ने बहुत ईमानदारी से अपनी जिंदगी की कहानी के बारे में जानकारी दी है. रणबीर ने बताया, ‘उन्होंने (अपने जीवन) इस बारे में ढोंग नहीं किया. ऐसे में, यह प्रचार वाली फिल्म नहीं है और न ही उनको भगवान की तरह चित्रित करने का प्रयास किया गया है.’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह उनके जीवन का मानवीय संघर्ष है...


रणवीर ने बताया, ‘‘हम संजय दत्त के मानवीय पक्ष, उनकी विपत्ति, उनके पतन, उनके संघर्ष की दास्तां, उनके जेल में बिताए समय, आतंकवाद के आरोप, उनके मादक पदार्थ सेवन करने का दौर, उनकी पहली फिल्म प्रदर्शित होने से दो दिन पहले उनकी मां की मौत के दौरान उन्होंने खुद को कैसे संभाला, उनके अपने पिता के साथ संबंधों की कहानी दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. यह उनके जीवन का मानवीय संघर्ष है.’


रणबीर ने दत्त की भूमिका निभायी है


फिल्म में संजय दत्त की भूमिका में रणबीर कपूर हैं. उन्होंने बताया कि बायोपिक में काम करना शुरू में चुनौतीपूर्ण लग रहा था. फिल्म में मनीषा कोइराला ने दिवंगत नरगिस दत्त, परेश रावल ने सुनील दत्त और दिया मिर्जा ने संजय दत्त की वर्तमान पत्नी मान्यता की भूमिका में निभाई है. बताते चलें कि, 14 जुलाई को लंबे समय से अटकी रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'जग्गा जासूस' रिलीज हुई है. 


(इनपुट एजेंसी से भी)