नई दिल्ली: इंटरनेट सेंसेशन से बॉलीवुड सिंगर बनीं रानू मंडल (Ranu Mondal) के सितारे बीते कुछ समय से ठीक नहीं चल रहे, वह आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं, लेकिन अब उनकी बेटी ने उन्हें ट्रोल करने वालों के लिए करारा जवाब दिया है. रानू मंडल की बेटी एलिजाबेथ सथी रॉय (Elizabeth Sathi Roy) ने एक इंटरव्य में रानू के बारे में एक बड़ा राज भी खोला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहा जाए तो बीते लंबे समय से कभी एटिट्यूड तो कभी मेकअप के चलते ट्रोल हो रहीं रानू मंडल को अब उनकी बेटी का साथ मिल चुका है. उनकी बेटी एलिजाबेथ सथी रॉय ने अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर हाल ही में ट्रोल और मीम्स पर हमला करने वाले लोगों पर हमला किया है.



हाल ही में, एक तस्वीर, जिसमें रानू को बेहद जोर से मेकअप पहने हुए दिखाया गया था, सोशल मीडिया मेम्स और ट्रोल्स को आकर्षित करते हुए वायरल हुई. बाद में जिस ब्यूटीशियन ने रानू का मेकअप किया था, उसने दावा किया कि वायरल तस्वीर फेक थी.


इस सबसे तंग आकर एलिजाबेथ ने आइएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे दुख है कि मेरी मां को इस तरह से ट्रोल किया जा रहा है. यह सच है कि मां को हमेशा से ही एटिट्यूड की प्रोब्लम रही है, यही वजह है कि वह कभी-कभी परेशानियों को न्यौता दे देती हैं. लेकिन यह बहुत दुख की बात है कि एक व्यक्ति जिसने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है और अब जाकर में सफलता का स्वाद मिलना शुरू ही हुआ है, उसे ट्रोल किया जा रहा है''


रैंप वॉक करना ठीक नहीं! 
इतना ही नहीं एलिजाबेथ ने अपनी मां के रैंप वॉक करने पर भी बात की. उन्होंने कहा "क्या उन्हें रैंप वॉक करना जरूरी था? वे ऐसा क्यों कर रहीं हैं? वह एक गायिका है, न कि एक मॉडल. लोग उसकी नकल कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि उन्हें यह करना चाहिए." 



इसके आगे एलिजाबेथ ने बोला, "मुझे लगता है कि सभी ट्रोलिंग के पीछे एक ही कारण है. क्योंकि मां ने हाल ही में किसी महिला से उन्हें छूने को लेकर तेज आवाज में बात की. शायद उन्हें फेमस करने वाले आम लोगों को उनकी यह बात पसंद नहीं आई और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया." हालांकि, एलिजाबेथ को उम्मीद है कि चाहे कितनी भी नकारात्मकता या ट्रोलिंग क्यों न हो, लोग हमेशा रानू को उसके संगीत के लिए प्यार करेंगे और उनके गाने सुनेंगे.


इसे भी देखें:



बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें