नई दिल्‍ली: निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी एक्‍शन-पैक्‍ड मसाला फिल्‍मों के लिए जाने जाते हैं और इस साल के आखिर में रोहित शेट्टी ने बॉक्‍स ऑफिस पर 'सिंबा' का जादू चलाया है. पहली बार रोहित शेट्टी की फिल्‍म में नजर आ रहे रणवीर सिंह का 'सिंबा' अवतार लोगों को जमकर भा रहा है और इसका असर फिल्‍म की कमाई पर साफ दिख रहा है. जी हां, साल के आखिर में आई इस बॉलीवुड मसाला फिल्‍म ने अपनी रिलीज के तीन दिनों में 75 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. पहले दिन 20 करोड़ की बंपर ओपनिंग पाने वाली इस फिल्‍म ने तीसरे दिन संडे का पूरा फायदा उठाते हुए 31 करोड़ की कमाई की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्‍म ट्रेड एनलिस्‍ट तरण आदर्श के अनुसार इस फिल्‍म ने रविवार को 31.06 करोड़ की कमाई की, जिसके साथ ही इस फिल्‍म का अब तक इंडिया में कलेक्‍शन 75.11 करोड़ हो गया है. रणवीर सिंह और सारा अली खान की इस फिल्‍म ने पहले दिन 20.72 करोड़ और दूसरे दिन 23.33 करोड़ की कमाई की थी. 



हाल ही में दूल्‍हा बनें रणवीर ने अपनी इस फिल्‍म का जमकर प्रमोशन किया है. इस फिल्‍म की कमाई में और भी जबरदस्‍त इजाफा होने की उम्‍मीद है, क्‍योंकि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भी इसे खासे दर्शक मिलेंगे. यानी जल्‍द ही यह फिल्‍म 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो जाएगी. रणवीर सिंह के लिए यह साल काफी अच्‍छा रहा है. साल की शुरुआत में आई उनकी फिल्‍म 'पद्मावत' में उनके खिलजी के किरदार के लिए जहां वह जमकर तारीफें लूट रहे थे, तो वहीं साल के आखिर में उनकी झोली में 'सिंबा' जैसी सुपरहिट मसाला फिल्‍म आ गई है. 



बता दें, इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान नजर आ रही हैं. यह सारा की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले सारा की पहली फिल्म 'केदारनाथ' थी, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हद तक सफल साबित हुई. वहीं, 'सिंबा' की भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान के अलावा सोनू सूद, आशुतोष राणा और सिद्दार्थ जाधव भी अहम भूमिकाओं में हैं. रोहित शेट्टी की यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी, एक्शन और एंटरटेनमेंट का मैशअप है.फिल्म के गाने 'आंख मारे', 'तेरे बिन' और 'आला रे आला' पहले से सुपरहिट हो चुके हैं.


बॉलीवुड की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें