Ranvir Shorey on Mahesh Bhatt: बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी इन दिनों वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. 'सनफ्लॉवर' के ओटीटी पर आने के बाद रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने एक इंटरव्यू दिया है. जहां एक्टर ने पूजा भट्ट (Pooja Bhatta), महेश भट्ट और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई बातें कही हैं. रणवीर शौरी ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इंडस्ट्री से अलग-थलग करने की कोशिश की गई और इंडस्ट्री में उनके लिए सफर आसान नहीं रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूजा भट्ट संग रिश्ते पर रणवीर शौरी ने की बात


रणवीर शौरी (Ranvir Shorey News) ने हाल ही में न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया है. जहां रणवीर शौरी ने कहा- 'वह मिस्टर भट्ट (महेश भट्ट) की बहुत इज्जत करता थे, लेकिन फिर भी मतभेद हुआ जब वह उनकी बेटी (पूजा भट्ट) को डेट कर रहा थे.' रणवीर ने आगे कहा- 'उनके मन में महेश भट्ट के लिए बहुत सम्मान था, लेकिन इसका फायदा उठाया गया. पूजा से रिश्ता टूटने के बाद उन्हें इंडस्ट्री से काम न मिलने की धमकी दी. उन्हें भ्रमित करने की कोशिश की जा रही थी.'  


'किसी और देश में जाओ जहां पर...' 'शक्तिमान' के लिए रणवीर सिंह का नाम सुन बौखला गए मुकेश खन्ना, निकाली भड़ास


सुशांत सिंह राजपूत को लेकर की बात


रणवीर शौरी (Ranvir Shorey Movies and Web Shows) ने इंटरव्यू में कहा- 'उनके खिलाफ साजिशें हुईं, लोगों ने अलग-थलर कर दिया. सुशांत की मौत के बाद भी बॉलीवुड के लोगों ने उनके खिलाफ साजिशें शुरू कर दी थीं.' रणवीर ने आगे कहा- 'यह चीज सुशांत के साथ भी कुछ साल बाद हुई और उन्हें लगा बोलना चाहिए. अगर आपर इंडस्ट्री के किसी भी इंसान से बात करेंगे तो वह इन सबके बारे में ऑफ रिकॉर्ड बात करेगा. वह ऑन रिकॉर्ड कह सकते हैं, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. किसी के खिलाफ गैंग बनाना, उन्हें किनारा कर देना, किसी का करियर खराब करना...यहां यह सब होता है, और यह सच है.' 


सिद्धू मूसेवाला के 1 दिन पहले हुए छोटे भाई से मिलने पहुंचे गुरदास मान, बोले- चमत्कार से कम नहीं