नई दिल्ली: बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों के साथ ही गानों को भी रीक्रिएट करने का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में पंजाबी गानों से लेकर बॉलीवुड के हिट नंबर्स भी शामिल हैं. 90 के दशक के हिट गानों 'काला चश्मा', 'तम्मा तम्मा लोगे' और 'हम्मा हम्मा' को रीक्रिएट करने में रैपर बादशाह ने एक अहम भूमिका निभाई है. रिक्रिएशन में इस स्टार रैपर को बहुत मजा आता है, लेकिन बादशाह का यह भी कहना है कि कुछ ऐसे भी गाने हैं जिन्हें छूना नहीं चाहिए. बता दें कि गानों से फैंस का दिल जीतने वाले बादशाह फिल्म 'खानादानी शफाखाना' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बादशाह ने कहा कि उदाहरण के तौर पर लें तो पंजाबी एमसी के 'मुंडेया तो बच के' यह गाना बिल्कुल परफेक्ट है. किसी को भी यह गाना छूना नहीं चाहिए नहीं तो यह बर्बाद हो जाएगी. कुछ गानों को आप छू नहीं सकते और बिल्कुल भी छूना नहीं चाहिए. 


कंगना और राजकुमार की 'जजमेंटल...' में बजेगा बादशाह का ये गाना, YouTube पर हिट है सॉन्ग



हाल ही में बादशाह ने 'शहर की लड़की' को रिलीज किया. यह साल 1996 में आई फिल्म 'रक्षक' का गाना है जिसे ऑरिजिनल में अभिजीत और चंदना दीक्षित ने गाया था. इस गीत को रीक्रिएट करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए बादशाह ने कहा कि यह मजेदार रहा.