राशा थडानी के गाने `उई अम्मा` ने रिलीज होते ही मचाया तलहका, बेटी का डांस देख आई मां रवीना की याद
Rasha Thadani First Song: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म `आजाद` को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. जिसमें अमन देवगन के साथ नजर आने वाली हैं. हाल ही में इस फिल्म और राशा का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
Rasha Thadani First Song Uyi Amma OUT: 90 के दशक ही टॉप एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी काफी समय से अपनी फिल्म 'आजाद' को लेकर खबरों में छाई हुई हैं, जिसमें वो अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ नजर आने वाली हैं. ये दोनों की ही डेब्यू फिल्म हैं, जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में इस फिल्म और राशा का पहला गाना ‘उई अम्मा’ रिलीज हो गया है, जो देखते ही देखते वायरल भी हो गया.
इस गाने में राशा अपने डांस से आग लगाती नजर आ रही हैं. उनके डांस को देखने के बाद फैंस को उनमें उनकी मां रवीना की झलक नजर आ रही है. फिल्म की कहानी आजादी से पहले की है और गाने में राशा तबेले में मौजूद लोगों के बीच शानदार डांस करती दिख रही हैं. उनकी परफॉरमेंस देखकर यकीन नहीं होगा कि ये उनकी पहली फिल्म है. राशा ने डांस स्टेप्स के साथ अपने एक्सप्रेशन से भी सबका दिल जीत लिया है. उनका ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है.
'उई अम्मा' ने मचा दिया तलहका
फिल्म 'आजाद' का गाना 'उई अम्मा' बेहद शानदार है. इसे मधुबंती बागची ने गाया है. अमित त्रिवेदी ने म्यूजिक दिया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिरिक्स लिखे हैं. इस गाने में राशा की परफॉर्मेंस ने इसे और खास बना दिया है. साथ ही फिल्म के हीरो अमन देवगन भी गाने में नजर आ रहे हैं. ये एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसे अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है. जो सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की सुपरहिट फिल्म 'केदारनाथ' का निर्देशन कर चुके हैं.
अचानक बिगड़ी कियारा आडवाणी की तबीयत, अस्पताल में हुईं भर्ती; जानें अब कैसी है हालत
इसी महीने रिलीज होगी 'आजाद'
राशा और अमर की ये फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, जिसकी कहानी ब्रिटिशों के भारत आने से पहले की है. इस फिल्म में असली हीरो एक घोड़ा है, जिसका नाम आजाद है. टीजर में अजय देवगन और अमन देवगन को घोड़े आजाद के साथ दिखाया गया था. साथ ही, राशा की भी झलक दिखाई देती है, जहां वो एक विदेशी लड़की के किरदार में नजर आती हैं. दोनों स्टार्स के फैंस उनकी इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.