बॉलीवुड में नहीं मिल रहा Rhea Chakraborty को मौका? साउथ फिल्मों में कर रहीं काम की तलाश
रिपोर्ट्स की मानें तो रिया को अब बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है और इसी वजह से वह अब साउथ की फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. खबरों की मानें तो रिया अभी हैदराबाद में हैं.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले में जब रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का नाम सामने आया तो उनके करियर पर मानो ब्रेक सा लग गया. सुशांत (Sushant) के पिता ने बिहार में दर्ज कराई FIR में रिया पर संगीन आरोप लगाए जिसके बाद एक्ट्रेस को काफी सख्त मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस को कुछ वक्त जेल में भी काटना पड़ा लेकिन अब तक एक्ट्रेस पर कोई भी आरोप साबित नहीं हो सके हैं.
हैदराबाद में हैं रिया चक्रवर्ती
एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म चेहरे में काम करती नजर आएंगी. हालांकि इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान न तो ट्रेलर में और ना ही पोस्टर्स में उनका चेहरा दिखाया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो रिया को अब बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है और इसी वजह से वह अब साउथ की फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. खबरों की मानें तो रिया (Rhea Chakraborty) अभी हैदराबाद में हैं.
साउथ के एक्टर ने किया स्वागत
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक साउथ के एक हीरो ने कहा, 'उनका यहां पर बहुत स्वागत है. वह खूबसूरत हैं और टैलेंटेड हैं. हमें उनकी निजी जिदंगी से क्या लेना-देना है. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में हम कलाकारों को इस बात से जज नहीं करते हैं कि उनकी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है. उम्मीद है कि वह हमसे बहुत ज्यादा फीस चार्ज नहीं करेंगी जैसे ज्यादातर बॉलीवुड एक्टर करते हैं.'
तेलुगू फिल्म से की थी शुरुआत
मालूम हो कि रिया (Rhea Chakraborty) ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्मों से ही की थी. साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म तुनीगा तुनीगा रिया की पहली फिल्म थी. इस फिल्म में उन्होंने निधि नाम का किरदार निभाया था. इसके बाद रिया ने साल 2013 में फिल्म मेरे डैड की मारुति से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और फिर उन्होंने बॉलीवुड में काम करना जारी रखा.
VIDEO
ये भी पढ़ें
- Janhvi Kapoor ने भरी गर्मी में बिकिनी PHOTOS से मचाई तबाही, SEE PICS
Anupamaa और Vanraj में बढ़ेंगी करीबियां! सेट से लीक हुईं PICS
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें