मानहानि केस: पायल घोष ने बिना शर्त मांगी माफी, ऋचा चड्ढा ने केस लिया वापस
ऋचा चड्ढा और पायल घोष ने बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में बताया कि उन्होंने उन्होंने सौहार्दपूर्वक अपने विवाद को सुलझा लिया है. कोर्ट ने दोनों अभिनेत्रियों को आपस में मामला सुझलाने के लिए दो दिन का समय दिया था.
मुंबई: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) से बिना शर्त माफी मांग ली है, जिसके बाद ऋचा ने मानहानि केस वापस ले लिया है. ऋचा चड्ढा और पायल घोष ने बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में बताया कि उन्होंने सौहार्दपूर्वक अपने विवाद को सुलझा लिया है. इससे पहले हाई कोर्ट ने दोनों अभिनेत्रियों को आपस में मामला सुझलाने के लिए दो दिन का समय दिया था.
पायल घोष ने की थी आपत्तिजनक बात
बता दें कि पायल घोष ने ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी, जिसके बाद ऋचा ने उनके खिलाफ 'झूठा, आधारहीन, अभद्र और अपमानजनक बयान' करने के लिए पायल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. पायल (Payal Ghosh) ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर बलात्कार के आरोप लगाते हुए, ऋचा और दो अन्य महिला कलाकारों को भी विवाद में घसीटा था.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्वीकार किया माफीनामा
कोर्ट ने पायल घोष (Payal Ghosh) द्वारा ऋचा चड्ढा से बिना शर्त माफीनामा को स्वीकार कर लिया है, जिसमें कहा गया कि वह सभी अपमानजनक बयान वापस लेती हैं. पायल घोष ने कहा कि ऋचा चड्ढा के खिलाफ दिए गए बयान वापस लेती हैं और माफी मांगती हैं. दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि वे एक-दूसरे के खिलाफ कोई मामले दर्ज नहीं करेंगे और मुआवजा नहीं मागेंगे.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि कुछ हफ्ते पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पायल (Payal Ghosh) ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के खिलाफ लगाए गए अपने आरोपों के सिलसिले में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का नाम लिया था. जिसके बाद ऋचा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में पायल के खिलाफ 1.10 करोड़ रुपये के जुर्माने की मांग करते हुए उनके खिलाफ मानहानि मुकदमा कर दिया था. ऋचा ने 'अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल करने, अपमान करने, अवांछित अटकलों को हवा देने, उत्पीड़न, करियर में नुकसान, मानसिक पीड़ा और तनाव होने' का हवाला देते हुए ये मुकदमा दायर किया था.
VIDEO