Samantha on Minister Who Linked KTR To Her Divorce: तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर उन्हें ऑनलाइन निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को दावा किया कि एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक के लिए बीआरएस नेता केटी रामाराव (केटीआर) जिम्मेदार थे. इस बयान पर एक्टर के परिवार के साथ-साथ विपक्षी दल ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी. वहीं, अब इस पूरे मामले पर सामंथा (Samantha) ने भी रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करके मुंहतोड़ जवाब दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामंथा ने कही ये बात
सामथा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'एक महिला होना और बाहर आकर काम करना और ग्लैमरस इंडस्ट्री में सर्वाइव करना जहां, महिलाओं को ज्यादातर प्रॉप्स की तरह ट्रीट किया जाता है. प्यार में पड़ना, गिरना और खड़े होकर फिर लड़ना. इसमें काफी साहस की जरूरत होती है. कोंडा सुरेखा गरु...मुझे अपनी जर्नी पर गर्व है. प्लीज इसे खराब ना करें. उम्मीद करती हूं कि आपको एहसास होगा कि बतौर मंत्री आपके शब्दों का काफी महत्व होता है. मैं आप लोगों की प्राइवेसी के प्रति जिम्मेदार और सम्मानजन होने की रिक्वेस्ट करती हूं.'


 



ये है बॉलीवुड की सबसे महंगी फ्लॉप फिल्म, रिलीज होते ही कांपा मेकर्स का कलेजा, रोए खून के आंसू, 3 सुपरस्टार मिलकर भी नहीं बचा पाए थे लाज 


ना लगाएं तलाक पर अटकलें
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि 'मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि मेरा तलाक पर्सनल मैटर है. इस पर अटकलें ना लगाएं. हमारा जो फैसला था चीजों को प्राइवेट रखना. इसका ये मतलब नहीं कि गलत बयानबाजी हो. मैं साफ करना चाहती हूं कि मेरा तलाक हम दोनों की सहमति से हुआ है. जिसमें कोई पॉलिटिकल साजिश नहीं थी. क्या आप अपने पॉलिटिकल मैटर से मेरे नाम को दूर रखेंगी.'


 



 


पहली फिल्म से बनीं रातोंरात स्टार, बदला नाम और रजा से बनीं नेहा....टॉप एक्टर की हैं बीवी, फिर क्यों बोलीं- मजबूरी में करना पड़ा


नागार्जुन ने भी बयान पर जताई आपत्ति


नागा चैतन्य के पिता और तेलुगू एक्टर नागार्जुन ने मंत्री के इस बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा- 'आलोचना करने के लिए वो राजनीति से दूर रहने वाले फिल्मी सितारों को इसमें ना घसीटें. वहीं, बीआरएस ने इस अशोभनीय टिप्पणी के लिए सुरेखा की आलोचना करते हुए कहा कि इस मामले से कानूनी और राजनीतिक रूप से निपटा जाएगा.'


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​