साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अक्सर दमदार एक्टिंग, ग्लैमर और खास अंदाज के लिए जानी जाती है. उन्होंने अपने पॉडकास्ट 'टेक 20' के एक एपिसोड में हेल्दी खाने के महत्व पर जोर दिया. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ अनहेल्दी ब्रांड्स का ऐड करके गलतियां की हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'टेक 20' के एपिसोड में सामंथा ने हेल्दी खाने के महत्व पर चर्चा की. इस दौरान एक यूजर के कमेंट ने उनका ध्यान खींचा. एक यूजर ने सामंथा के बारे में कमेंट किया कि वह खुद अनहेल्दी ब्रांड्स का ऐड करती हैं और अपने पॉडकास्ट पर हेल्दी खाने के बारे में बात करती हैं. एक्ट्रेस ने माना कि उन्होंने अनहेल्दी ब्रांड्स के ऐड करके गलती की है.


क्यों हुआ सामंथा प्रभु को पछतावा
उन्होंने कहा, "मैंने अतीत में कई गलतियां की हैं, लेकिन तब मुझे इस बारे में ज्यादा नहीं पता था, लेकिन अब मैं कई सारे ऐड के ऑफर्स को ठुकरा चुकी हूं. मैं हेल्दी रहने के लिए जो बातें कहती हूं, असल जिंदगी में उसको फॉलो भी करती हूं.''



सामंथा ने 2022 में खुलासा किया था कि उन्हें मायोसाइटिस नाम की बीमारी है और वह इसके इलाज के लिए एक्टिंग से एक साल का ब्रेक ले रही हैं. सरल भाषा में मायोसाइटिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बिना किसी कारण के सक्रिय हो जाती है. इसमें शरीर के अंदर सूजन आने लगती है. यह सूजन आमतौर पर कंधे, हाथ, पैर, जांघ, कमर और कूल्हों की मांसपेशियों में आती है. इससे खाने की नली, दिल और फेफड़े प्रभावित हो सकते हैं.


सामंथा का करियर
सामंथा ने 2010 में रवि वर्मन की तेलुगु फिल्म 'ये माया चेसावे' से अपने करियर शुरुआत की. इसमें उनके अपोजिट नागा चैतन्य थे. यह फिल्म हिट रही और दर्शकों ने उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया.


ओटीटी डेब्यू
उन्होंने वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' से डेब्यू किया. उन्हें राजी नाम की आतंकी के रोल में देखा गया. फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के आइटम सॉन्ग 'ओ अंटावा' के जरिए सामंथा ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी.


इनपुट: एजेंसी