नई दिल्‍ली: यौन शोषण की सामने आ रही भयावह कहानियों के बीच अब बॉलीवुड के सबसे 'संस्‍कारी एक्‍टर' कहलाने वाले आलोकनाथ का भी नाम सामने आया है. आलोकनाथ पर लेखक और फिल्म निर्माता विंता नंदा ने सालों पहले बलात्‍कार का आरोप लगाया है. ऐसे में अब आलोकनाथ ने इस पूरे मामले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने इस पूरे मामले पर कहा है, 'कुछ तो लोग कहेंगे..'. यहां तक की इस पूरे मामले पर उनका कहना है, 'बलात्‍कार तो हुआ होगा, लेकिन किसी और ने यह किया होगा..'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एबीपी न्‍यूज चैनल से बात करते हुए उन्‍होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'कुछ तो लोग कहेंगे..' विंता नंदा के आरोपों को नकारते हुए आलोकनाथ ने कहा, 'मैं न तो इन आरोपों को नकार रहा हूं और न ही इनसे सहमत हूं. यह (बलात्‍कार) हुआ तो होगा, लेकिन किसी और ने किया होगा. मैं अब इसके बारे में ज्‍यादा बात नहीं करना चाहता, क्‍योंकि अगर यह बाहर आएगा तो और भी खिंचेगा.' बता दें कि विंता ने भारत में जोरों पर उभर रहे #MeToo कैंपेन के तहत यह किस्‍सा बयां किया है. इस पर आलोकनाथ ने आगे कहा, 'हालांकि हम सिर्फ महिला का ही पक्ष सुनते हैं क्‍योंकि उन्हें कमजोर माना जाता है.'



विंता से अपनी दोस्‍ती पर बोलते हुए आलोक नाथ ने इस निजी चैनल से कहा, 'एक समय था जब वह काफी अच्‍छी दोस्‍त थीं.. आज उन्‍होंने इतनी बड़ी बात कह दी है. एक तरीके से जो वह आज है, उसे मैंने ही बनाया है.' इस पूरे मामले पर आलोकनाथ ने कहा, 'इस तरह के आरोपों पर कुछ भी बोलने का कोई फायदा नहीं है, क्‍योंकि आज के जमाने में सिर्फ वही सुना जाता है जो महिला कहती है. ऐसी हालत में कुछ भी कहना गलत ही होगा.'


विंता की फेसबुक पोस्ट के मुताबिक वह आलोक नाथ की पत्नी की सहेली थीं. इसी का फायदा उठाकर आलोक नाथ ने उनका शोषण किया. विंता ने लिखा है, 'उन्होंने मेरे साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया, जब मैं साल 1994 के मशहूर शो 'तारा' के लिए काम कर रही थी.'


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें