नई दिल्‍ली: शाहरुख खान, अनुष्‍का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्‍म 'जीरो' का उनके फैंस को खासा इंतजार है. इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक 'जीरो' का पहला गाना 'मेरे नाम तू' रिलीज हो गया है. यह एक खूबसूरत रोमांटिक गाना है, जिसे फिल्‍म 'सैराट' के लिए प्रसिद्ध म्‍यूजिक डायरेक्‍टर अजय-अतुल ने बनाया है. ऐसे में इस गाने में जितना संगीत कमाल कर रहा है, उतना ही म्‍यूजिकल इसके विजुअल्‍स भी हैं. गाने में पानी की फुहारों से लेकर रंग के बीच अनुष्‍का और शाहरुख नजर आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाने में शाहरुख और अनुष्‍का का रोमांस साफ नजर आ रहा है. भले ही इस गाने में शाहरुख एक छोटे कद वाले शख्‍स के किरदार में दिख रहे हैं, लेकिन इस किरदार में भी रोमांस के बादशाह ने कमाल कर दिया है. आप भी देखें यह गाना.



बता दें कि इस फिल्‍म में शाहरुख 'बउआ' के किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं अनुष्‍का शर्मा भी इस फिल्‍म में एक चैलेंजिंग किरदार करती नजर आ रही हैं. कैटरीना इस फिल्‍म में एक सुपरस्‍टार के किरदार में दिखेंगी. यह फिल्‍म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें