दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में शाहरुख खान ने हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद शाहरुख खान एकमात्र ऐसे भारतीय हैं जिन्हें दुबई में आइकोनिक वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट (डब्ल्यूजीएस) को संबोधित करने के लिए न्योता मिला है. इस दौरान स्टेज पर शाहरुख खान ने कई किस्से बयां किए. जेम्स बॉन्ड से लेकर हॉलीवुड फिल्म का कभी ऑफर न मिलने समेत कई टॉपिक पर बातचीत की. तो चलिए शाहरुख खान के इस इवेंट में दिए गए 5 बयानों के बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

World Government Summit 2024 में  "टाइमलेस सक्सेस: ए कन्वर्सेशन विद शाहरुख खान" कार्यक्रम में बॉलीवुड के किंग खान ने हिस्सा लिया. इस दौरान मैग्नेटिक स्क्रीन प्रेजेंस और बेजोड़ ह्यूमर के लिए पॉपुलर शाहरुख खान ने इतिहास रच दिया है. वह एकमात्र भारतीय एक्टर हैं, जिन्हें वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में इंवाइट किया गया है. ये पहली बार है जब शाहरुख समिट का हिस्सा बनें है और करीब 15 मिनट तक बातचीत की.


पहली बात: वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में शाहरुख खान का सिग्नेचर स्टेप
शाहरुक खान से इस कार्यक्रम में उनके सिग्नेचर स्टेप की डिमांड की गई. जिसके बाद वह स्टेज पर दोनों बाहों को फैलाकर पोज देते हैं. जिसे देखने के बाद पूरा ऑडोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से भर जाता है.



दूसरी बात: फिल्मों में 33 साल
अपनी फिल्मों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे फिल्मों में 33 साल हो चुके हैं. मुझे इसने सिखाया है कि रिजल्ट बहुत अलग होता है. कभी आपको फ्लॉप फिल्मों का पता चलता है. कभी आपको होम मिलती है और कभी आशा मर जाती है. कुल मिलाकर मैं कोशिश करता हूं कि मेरी फिल्में लोगों को खुशी मिले. हां, ये जरूर है मेरी कुछ फिल्में लोगों को सेड करें लेकिन उसका भी अंत एक होप ही होता है.'


तीसरी बात: हॉलीवुड फिल्म ऑफर ही नहीं हुई
इस मजेदार बात को करते हुए शाहरुख खान ने कहा 'मैं बहुत ही ईमानदारी के साथ कह रहा हूं. कोई विश्वास नहीं करेगा लेकिन ये सच है. आजतक किसी ने मुझे हॉलीवुड फिल्म ऑफर ही नहीं की है. लोगों से बातचीत जरूर हुई है. मगर फिल्म कभी नहीं मिली. मुझे पता है वेस्ट, इंग्लिश और अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही शानदार लोग है लेकिन मुझे किसी ने अच्छा ऑफर नहीं दिया है.'


चौथी बात: स्लमडॉग मिलेनियर क्यों रिजेक्ट की थी
Shah Rukh Khan Rejected Slumdog Millionaire: यहां शाहरुख खान ने ये भी माना कि Danny Boyle ने उन्हें ऑस्कर विनिंग फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए अप्रोच किया था. लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दी थी. उन्होंने बताया. 'हां, स्लमडॉग मिलेनियर मुझे मिली थी. मैंने काफी समय Danny Boyle के साथ बिताया भी था. वह काफी स्वीट इंसान हैं. मुझे फिल्म में शो के होस्ट का ऑफर मिला था. असल जिंदगी में मैं वैसा शो कर भी चुका था (कौन बनेगा करोड़पति).  जब मुझे पता चला कि फिल्म की कहानी में होस्ट मतलबी है और बेइमानी करता है तो मैंने उस रोल को मना कर दिया. क्योंकि मैं सच में ऐसा शो होस्ट कर चुका था. फिर वही रोल निभाऊं और चोरी का आरोप लगे तो मेरे फैंस और हकीकत के लिए ठीक नहीं हैं. अनिल कपूर ने उस रोल को निभाया, जो कि बहुत ही जच रहे थे.'



पांचवी बात: जेम्स बॉन्ड पर बड़ी मजेदार बात कह गए शाहरुख
वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में शाहरुख खान से होस्ट ने पूछा कि क्या वह स्पाई हीरो 'जेम्स बॉन्ड' का रोल निभाना चाहेंगे तो एक्टर ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'आप बहुत स्वीट हैं. मैं बॉन्ड तो बनना चाहता हूं लेकिन उसके लिए बहुत छोटा हूं.'