शाहरुख खान ने शेयर किया मजेदार VIDEO! लोग पूछने लगे, `नई फिल्म की हिंट है क्या?`
बॉलीवुड `किंग` शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर एक नए वीडियो के साथ थोड़ा चौंका दिया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड 'किंग' शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसके बाद से उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. दरअसल शाहरुख खान ने अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर एक नए वीडियो के साथ थोड़ा चौंका दिया है. इस वीडियो को देखकर लोग उनसे उनकी आगामी फिल्म का नाम पूछ रहे हैं. क्योंकि यह वीडियो ऐसा जो उनकी आगामी फिल्म को देखकर हिंट दे रहा है.
दरअसल सुपरस्टार ने अपनी फिल्म 'रईस' के तीन साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए वीडियो पोस्ट किया, जो 25 जनवरी, 2017 रिलीज हुई थी. लेकिन इस वीडियो में कुछ ऐसी बात छिपी है जिसके कारण उनके फैंस यह मान रहे हैं कि SRK एक नई फिल्म के नाम का ऐलान करने वाले हैं. देखिए यह VIDEO...
बीती शाम पोस्ट किए गए इस वीडियो में, SRK को 'रईस' का एक डायलॉग सुनाते हुए देखा जा सकता है, "कोई भी धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बडा को कोई धर्म नहीं'' उनके डायलॉग के पीछे से एक आवाज आती है, "अबे तू जल्दी से फिल्म चालू कर ना! धंधा धंधा कर रहा है. काम कोई करता नहीं'' जिसके जवाब में सुपरस्टार मुस्कुरा देते हैं.
SRK ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "रईस की सलाह खुद लेने की जरूरत है ... जल्द ही! इस खूबसूरत फिल्म को बनाने के लिए रईस की पूरी टीम को धन्यवाद."
अब इस कैप्शन और मजेदार वीडिया ने शाहरुख के फैंस को खुश कर दिया है. क्योंकि अब ऐसा लग रहा है कि शाहरुख जल्द ही फिल्म का ऐलान करने वाले हैं. यहां एक यूजर ने कमेंट किया, "अब कुछ न कुछ बड़ा होने वाला है.'' वहीं एक दूसरे ने काह "आप अपनी नई फिल्म के साथ कब सामने आएंगे?"