#AskSRK: शाहरुख खान ने छोटे बेटे अबराम से सीखा है जीवन का ये सबक! जानकर चौंक जाएंगे
Advertisement
trendingNow1629066

#AskSRK: शाहरुख खान ने छोटे बेटे अबराम से सीखा है जीवन का ये सबक! जानकर चौंक जाएंगे

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीती शाम ट्विटर पर #AskSRK का सेशन रखा. जिसमें उनके फैंस ने उनसे मजेदार सवाल किए और शाहरुख ने भी बड़े ही बिंदास अंदाज में सारे सवालों का जवाब दिया.

#AskSRK: शाहरुख खान ने छोटे बेटे अबराम से सीखा है जीवन का ये सबक! जानकर चौंक जाएंगे

नई दिल्ली: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने प्रशंसकों से उतना ही प्यार करते हैं जितना कि उनके फैंस उनसे प्यार करते हैं. यही वजह है कि शाहरुख ने अपने बिजी शड्यूल में से भी अपने फैंस के साथ कुछ पल बिताने के लिए समय निकाल लिया. उन्होंने बीती शाम ट्विटर पर #AskSRK का सेशन रखा. जिसमें उनके फैंस ने उनसे मजेदार सवाल किए और शाहरुख ने भी बड़े ही बिंदास अंदाज में सारे सवालों का जवाब दिया.

शाहरुख खान हमेशा ही अपनी हाजिर जवाबी और बुद्धिमानी के लिए जाने जाते हैं. इस सेशन में शाहरुख के नार्मल फैंस ने तो सवाल किए ही साथ ही ऐसे फैंस के सवाल भी नजर आए जो खुद बॉलीवुड स्टार हैं. जी हां! बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी यहां एक प्यारा सा सवाल पूछा. उन्होंने लिखा, "वो कौन सा जीवन सबक है जो आपने अबराम @Yorkrk? #AskSRK से सीखा है." जिस पर SRK ने जवाब दिया, "जब भी आप दुखी हों या गुस्से में हों... अपना पसंदीदा वीडियो गेम खेलते हुए थोड़ा रो लें." 

शाहरुख खान का यह जवाब सुनकर उनके चाहने वाले एक बार फिर उनकी सादगी के मुरीद हो गए हैं. क्योंकि सच में हम अपनी बड़ी से बड़ी परेशानी को आसानी से खत्म कर सकते हैं बस आपको बच्चों की तरह सोचना होगा. 

वहीं एक फैंन ने पूछा, "यदि आप प्रसिद्ध नहीं होते, तो आप अभी क्या कर रहे होते? #AskSrk" SRK ने उत्तर दिया, "मैं घर के आस-पास वही काम करता हूं जो आम लोग करते हैं. प्रसिद्ध होना ही एक काम नहीं है. यह एक उपचुनाव नहीं है. जो काम आप कभी-कभी करते हैं... " 

इसी बीच जहां शाहरुख के फैंस उनसे उनकी पसंद ना पसंद पूछ रहे थे तो एक फैन ऐसा सवाल किया जिसे सुनकर हर कोई हैरत में है. इस फैन ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से उनके घर 'मन्नत (Mannat)' में किराए पर कमरा लेने का सवाल ही कर दिया. 

फैन ने पूछा है, 'सर मन्नत पे एक रूम किराए पे चाहिए कितने का पड़ेगा.' लेकिन शाहरुख भी किसी से कम नहीं हैं. वह इस सवाल को देखकर गुस्साए नहीं बल्कि उन्होंने मजेदार अंदाज में अपने फैन को जवाब दिया. शाहरुख ने इसके जवाब में लिखा, '30 साल की मेहनत में पड़ेगा.'

अब शाहरुख के यह इमानदार और सटीक जवाब लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. इस ट्वीट को अभी महज कुछ ही मिनट हुए हैं लेकिन यह ट्वीट जमकर वायरल हो चला है. लोग शाहरुख की हाजिर जवाबी की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.  

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news