शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीती शाम ट्विटर पर #AskSRK का सेशन रखा. जिसमें उनके फैंस ने उनसे मजेदार सवाल किए और शाहरुख ने भी बड़े ही बिंदास अंदाज में सारे सवालों का जवाब दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने प्रशंसकों से उतना ही प्यार करते हैं जितना कि उनके फैंस उनसे प्यार करते हैं. यही वजह है कि शाहरुख ने अपने बिजी शड्यूल में से भी अपने फैंस के साथ कुछ पल बिताने के लिए समय निकाल लिया. उन्होंने बीती शाम ट्विटर पर #AskSRK का सेशन रखा. जिसमें उनके फैंस ने उनसे मजेदार सवाल किए और शाहरुख ने भी बड़े ही बिंदास अंदाज में सारे सवालों का जवाब दिया.
शाहरुख खान हमेशा ही अपनी हाजिर जवाबी और बुद्धिमानी के लिए जाने जाते हैं. इस सेशन में शाहरुख के नार्मल फैंस ने तो सवाल किए ही साथ ही ऐसे फैंस के सवाल भी नजर आए जो खुद बॉलीवुड स्टार हैं. जी हां! बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी यहां एक प्यारा सा सवाल पूछा. उन्होंने लिखा, "वो कौन सा जीवन सबक है जो आपने अबराम @Yorkrk? #AskSRK से सीखा है." जिस पर SRK ने जवाब दिया, "जब भी आप दुखी हों या गुस्से में हों... अपना पसंदीदा वीडियो गेम खेलते हुए थोड़ा रो लें."
Whenever you are sad hungry or angry...cry just a little bit while playing your favourite video game. https://t.co/YoG90FVN6E
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2020
शाहरुख खान का यह जवाब सुनकर उनके चाहने वाले एक बार फिर उनकी सादगी के मुरीद हो गए हैं. क्योंकि सच में हम अपनी बड़ी से बड़ी परेशानी को आसानी से खत्म कर सकते हैं बस आपको बच्चों की तरह सोचना होगा.
वहीं एक फैंन ने पूछा, "यदि आप प्रसिद्ध नहीं होते, तो आप अभी क्या कर रहे होते? #AskSrk" SRK ने उत्तर दिया, "मैं घर के आस-पास वही काम करता हूं जो आम लोग करते हैं. प्रसिद्ध होना ही एक काम नहीं है. यह एक उपचुनाव नहीं है. जो काम आप कभी-कभी करते हैं... "
I would do the very same things I do around the house. Being Famous is not a job it’s a byproduct of the work you do sometimes... https://t.co/uEtUYDbLub
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2020
इसी बीच जहां शाहरुख के फैंस उनसे उनकी पसंद ना पसंद पूछ रहे थे तो एक फैन ऐसा सवाल किया जिसे सुनकर हर कोई हैरत में है. इस फैन ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से उनके घर 'मन्नत (Mannat)' में किराए पर कमरा लेने का सवाल ही कर दिया.
फैन ने पूछा है, 'सर मन्नत पे एक रूम किराए पे चाहिए कितने का पड़ेगा.' लेकिन शाहरुख भी किसी से कम नहीं हैं. वह इस सवाल को देखकर गुस्साए नहीं बल्कि उन्होंने मजेदार अंदाज में अपने फैन को जवाब दिया. शाहरुख ने इसके जवाब में लिखा, '30 साल की मेहनत में पड़ेगा.'
30 saal ki mehnat mein padega. https://t.co/Y3qfb7IMdk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2020
अब शाहरुख के यह इमानदार और सटीक जवाब लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. इस ट्वीट को अभी महज कुछ ही मिनट हुए हैं लेकिन यह ट्वीट जमकर वायरल हो चला है. लोग शाहरुख की हाजिर जवाबी की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.