Shahid Kapoor on Bollywood: शाहिद कपूर के बहुत से फैंस यह बात नहीं जानते हैं कि वो पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं. दरअसल, अभिनेता ने इंडस्ट्री में अपने काम के दम से एक खास जगह बनाई है. यही कारण है कि आज हर कोई उन्हें एक एक्टर की तरह जानता है. हाल ही में नेहा धूपिया के पॉडकास्ट के दौरान बात करते हुए भी उन्होंने कहा कि पिता के फिल्म इंडस्ट्री से होने के बावजूद भी वो करियर में फायदा नहीं उठा सके थे. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड पर भी खुलकर अपने विचार रखे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर 11 महीने में बदलते थे घर 


शाहीद बताते हैं उस समय वो किराए के मकान में रहा करते थे, जिस वजह से हर 11 महीने बाद घर बदलना पड़ता था. हर कुछ दिन में नई जगह पर जाना पड़ता और नए लोगों को समझना पड़ता था. शाहिद ने बताया कि आखिर में कॉलेज जाकर उन्हें कुछ दोस्त मिले थे. 



आउटसाइडर की तरह होता था व्यवहार 


शाहिद कपूर पॉडकास्ट के दौरान बताते हैं कि उनका लहजा अलग था. दिल्ली वाला. इसी वजह से उनके साथ लंबे समय तक इंडस्ट्री में बुरा बर्ताव होता रहा था. उन्होंने कहा, "बाहर से आने वाले लोगों को आसानी से स्वीकार नहीं किया जाता है. बहुत समस्या होती है कि तुम आ कैसे गए. इसलिए कई सालों तक आप उससे निपटते हैं." 



अब पंगा लेने वालों का ऐसे करते हैं सामना 


अभिनेता आगे बताते हैं कि उन्हें पहले एक यंग लड़के की तरह उनके साथ जिस तरह का व्यवहार होता था, उसका जवाब देने का आत्मविश्वास नहीं था. लेकिन अब अगर उन्हें कोई धमकाने की कोशिश करेगा तो वो तुरंत उसे वापस धमकाएंगे.वो कहते हैं, " मैं धमकाने वालों को धमकाउंगा क्योंकि वो इसी के लायक हैं." 


बता दें कि शाहिद को कुछ दिनों पहले 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' फिल्म में देखा गया है. इस मूवी में वो कृति सेनन के साथ नजर आए. जल्द ही वो फिल्म 'देवा' में दिखाई देंगे.