Shahrukh Khan से दोस्ती इस अभिनेता को पड़ी थी भारी, नहीं बन पाया कभी लीड एक्टर; हुआ धोखेबाजी का शिकार!
Shahrukh Khan Movie: हम बात कर रहे हैं 90 के दशक की जब शाहरुख खान और दीपक तिजोरी का करियर शुरू ही हुआ था. दोनों दोस्त थे और बॉलीवुड में पांव जमाने की कोशिश कर रहे थे.
Shahrukh Khan Baazigar: यूं तो दोस्ती हमेशा ही खुशनसीबी लेकर आती है लेकिन दीपक तिजारी को इसी दोस्ती से इतना बड़ा नुकसान हुआ जिसका उन्हें आज भी मलाल है. क्या आप जानते हैं कि जिस फिल्म ने शाहरुख खान को बड़ा स्टार बनाया उसके लीड एक्टर पहले दीपक तिजोरी ही थे. लेकिन किस्मत ने पासा पलटा, दोस्ती के आगे दीपक झुक गए और उनके हाथ से वो मौका निकल गया जो उन्हें सुपरस्टार बना सकता था.
बाजीगर में पहले लीड रोल निभान वाले थे दीपक
दरअसल, बाजीगर बनाने का आइडिया दीपक तिजोरी का ही था और इसकी स्क्रिप्ट वो प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी के पास लेकर पहुंचे थे. पहलाज कहानी सुनते ही फिल्म बनाने को तैयार हो गए और फिल्म के निर्देशक के तौर पर चुना गया अब्बास मस्तान को. लेकिन अब्बास-मस्तान ने दीपक तिजोरी को लीड रोल में लेने के बजाय शाहरुख खान को अप्रोच कर दिया. जब ये बात दीपक ने पहलाज निहलानी को बताई तो उन्होंने कहा कि वो इसी कहानी के साथ दूसरी फिल्म बना लें और उसे अब्बास मस्तान की फिल्म से पहले रिलीज कर दें.
लेकिन हुआ ये कि दीपक तिजोरी को ये सब ठीक नहीं लगा क्योंकि शाहरुख खान उनके दोस्त हुआ करते थे. लिहाजा उन्होंने अब्बास मस्तान से भी बात करने की ठानी. जब वो निर्देशक के पास शिकायत करने गए तो उन्होंने वादा किया कि इस फिल्म को शाहरुख के साथ कर लेते हैं और किसी और फिल्म में वो दीपक तिजोरी को लीड कास्ट करेंगे. लिहाजा दीपक दोस्त की खातिर मान गए और बाजीगर जैसी हिट फिल्म शाहरुख ने की. वो स्टार से सुपरस्टार बन गए जबकि दीपक उस प्रोजेक्ट का वेट करते-करते सपोर्टिंग एक्टर ही बनकर रह गए. दीपक को आज भी उस मौके के हाथ से निकल जाने का मलाल है लेकिन शाहरुख खान की तरक्की को लेकर काफी खुश हैं.