Shahrukh Khan Shirdi Video:  कुछ दिन पहले ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) वैष्णो देवी दरबार पहुंचे थे. वहीं अब एक्टर अपने परिवार के साथ शिरडी पहुंच गए हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कैप लगाए हुए नजर आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिरडी पहुंचे किंग खान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में किंग खान भीड़ से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर के शिरडी (Shirdi) विजिट पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं. इस वीडियो में किंग खान परिवार के साथ शिरडी साईं बाबा के दरबार के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं.


 


 



 


ब्लैक कैप लगाकर पहुंचे शाहरुख
इस मौके पर शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी दिखीं. इस दौरान किंग खान ब्लैक टोपी और ब्लैक ओपन शर्ट पहने दिखे. शर्ट के अंदर एक्टर ने व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई है और फेस पर गॉगल्स लगाए. किंग खान वीडियो में अपने फैंस से मिलते हुए भी दिखे. वहीं उनकी बेटी सुहाना लाइट कलर का सूट पहने दिखीं. इस वीडियो को न्यूज एंजेसी एएनआई ने शेयर किया है. ट्वीट किया- 'शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे.'



तीसरी बार गए थे वैष्णो देवी


इससे पहले शाहरुख खान अपने परिवार के साथ मां वैष्णो देवी के दरबार में उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. उस वक्त भी एक्टर के साथ उनकी मैनेजर और परिवार वाले थे. शाहरुख खान का ये वैष्णो देवी विजिट इस साल में तीसरी बार था. सबसे पहले 'पठान', फिर 'जवान' और अब 'डंकी' रिलीज से पहले मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे. आपको बता दें, 'डंकी' फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी हैं. ये फिल्म रिलीज से पहले काफी ज्यादा सुर्खियों में है.