नई दिल्ली: दुनिया को कोरोनो वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के कारण गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रजनीकांत (Rajinikanth), चिरंजीवी (Chiranjivi), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ कई और हस्तिया COVID-19 के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक साथ आए हैं. ये सारे स्टार्स COVID 19 पर एक शॉर्ट फिल्म के जरिए एक साथ लोगों को जागरूप करते नजर आ रहे हैं. इस शॉर्ट फिल्म का टाइटल "फैमिली" है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस शॉर्ट फिल्म को सोनी टीवी ने बनाया है. इस फिल्म को प्रसून पांडे ने डायरेक्ट किया है. कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के ये सितारे साथ नजर आए. इस शॉर्ट फिल्म में खासियत ये है कि इसे सभी ने अपने घरों से शूट किया है. इस फिल्म के माध्यम से ये भी दिखाया जाएगा कि कैसे घर पर रहने से, सुरक्षित रहने से और अपनी हाइजिन का ख्याल रखने से चीजें बेहतर की जा सकती हैं. बताया जा रहा है कि इस शॉर्ट फिल्म के पीछे प्रसून पांडे का आइडिया है और अमिताभ बच्चन ने भी इसमें उनका साथ दिया है.


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

When you see that the cause is greater than the idea you dreamt of .. there is just immense joy and gratitude for all my colleagues and friends in the making of this historic effort ! WE ARE ONE and WE SHALL OVERCOME ! Jai Hind ! जब विषय देश हित का हो, और आपका संकल्प आपके सपने से भी ज़्यादा विशाल हो ; तब फिर इस ऐतिहासिक प्रयत्न का उल्लहास और कृतज्ञ भाव, अपने फ़िल्म उद्योग के सह कलाकारों और मित्रों के लिए ! हम एक हैं ... टल जाएगा, ये संकट का समाँ ! नमस्कार ! जय हिंद !


A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on


ये फिल्म ना केवल लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम करेगी बल्कि दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी. फिल्म के अंत में अमिताभ बच्चन के कहा कि, 'एक संकल्प है, आपके लिए, हम सबके लिए.' उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर रिट्वीट किया और कैप्शन में लिखा- हम एक परिवार हैं लेकिन ये हमारा प्रयत्न है एक बेहतर और बड़े परिवार के लिए.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें