Shruti Haasan Marriage: श्रुति हासन साउथ की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी फेमस एक्ट्रेस हैं. पिछले 3 सालों से शांतनु हजारिका संग रिश्ते में रहने वालीं श्रुति शादी के नाम से ही डरती हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद श्रुति ने ही लेटेस्ट इंटरव्यू में रिवील किया है. कुछ समय से श्रुति हासन (Shruti Haasan) की शादी की अटकलें मीडिया रिपोर्ट्स में लगाई जा रही हैं. जिन्हें पूरी तरह झूठ बताते हुए श्रुति ने साफ कर दिया कि वो रिश्ते में हैं पर उन्हें शादी के नाम से ही डर लगता है लिहाजा उनका शादी का कोई इरादा नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी के बारे में सोचना भी नहीं चाहती- श्रुति
श्रुति हासन पिछले तीन सालों से रिश्ते में हैं. 2020 से वो शांतनु हजारिका को डेट कर रही हैं लेकिन शादी करने के ख्याल से भी वो डरती हैं. उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि वो और शांतनु एक दूसरे को हर तरह से सपोर्ट करते हैं. लेकिन शादी के बारे में वो सोचना भी नहीं चाहतीं. उनके मुताबिक- क्या ये बहुत सी शादियों से अच्छा नहीं है? उनका कहना था कि शांतनु और उनकी पर्सनेलिटी काफी अलग है. और वो इस रह एक दूसरे को बैलेंस करते हैं. 



देख चुकी हैं माता-पिता का टूटा रिश्ता
श्रुति हासन मशहूर एक्टर कमल हासन और सारिका की बेटी हैं. लिव इन रिलेशनशिप में रहते हुए सारिका प्रेग्नेंट हुईं जिसके बाद कमल हासन ने पहली पत्नी को तलाक देकर उनसे शादी की. शादी के बाद सारिका ने दूसरी बेटी को भी जन्म दिया. लेकिन कुछ सालों  बाद ही कमल और सारिका का रिश्ता बिखरने लगा. दोनों ने 1988 में शादी की थी और कुछ सालों के बाद वो सारिका की ही खास दोस्त संग रिश्त में आ गए. कहा जाता है कि जब ये बात सारिका को पता चली तो वो बर्दाश्त नहीं कर सकीं और घर की बालकनी से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. वो तीन महीनों तक अस्पताल में एडमिट रहीं. जब ठीक होकर लौटीं तो 2004 में तलाक ले लिया.