Sigham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Big Mistakes: दिवाली के ठीक अगले दिन बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों का बम फूटा. ये दोनों फिल्में कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' है. फिल्म को लेकर लोगों का मिक्स रिस्पांस मिल रहा है. हालांकि दिवाली के बाद लॉग वीकेंड में दोनों फिल्मों के पास जबरदस्त कलेक्शन करने का गोल्डन चान्स हैं. दोनों फिल्मों का जॉनर अलग जरूर है. 'भूल भुलैया 3' कॉमेडी हॉरर फिल्म है तो वहीं 'सिंघम अगेन' एक्शन फिल्म है. ऐसे में हम आपको बताते हैं इन दोनों फिल्मों की वो 5-5 कमियां जो लोगों को फिल्म में अखर रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'भूल भुलैया 3'


1. अगर आप कार्तिक आर्यन के डाय हार्ट फैन हैं तो बेशक आपको ये फिल्म जरूर अच्छी लगेगी. लेकिन अगर आप बीती फिल्म यानी कि 'भूल भुलैया 2' या फिर 'भूल भुलैया' के पहले पार्ट से कंपेयर करने बैठ गए तो हो सकता है कि फिल्म आपको थोड़ी कमजोर कहीं-कहीं पर जरूर लगे.


2. किसी भी फिल्म की शुरुआत ऐसी हो जो दर्शकों को एक पल के लिए सीट से उठने ना दें. ऐसे में 'भूल भुलैया 3' का पहला पार्ट आपका मजा किरकिरा कर देगी. फिल्म का दूसरा पार्ट जितना अच्छा है उतना ही पहला पार्ट आपको उबाऊ लगेगा. 


 



 


3. राजपाल यादव 'भूल भुलैया' फिल्म की तीनों फ्रेंचाइजी में रहे. वो इस फिल्म के जिस सीन में भी है अपनी कॉमेडी से जान डाल दी. लेकिन इनका फिल्म में डायरेक्टर ने अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं किया. राजपाल का छोटा पंडित का किरदार तो फैंस की पहली पसंद रहा है. ऐसे में डायरेक्टर ने इस रोल को भुनाने में कमी छोड़ गए. 


कैसी है Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3, किसी के खाली पड़े थिएयर तो किसी ने बताया डिजास्टर, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू


4. 'एनिमल' फिल्म की पॉपुलैरिटी के बाद तृप्ति डिमरी को फिल्म में ले तो लिया. लेकिन उनका ना तो रोल फिल्म में फिट हुआ और ना ही आउटफिट. ऐसा लगा कि सिर्फ ग्लैमर के लिए फिल्म में उन्हें लिया गया. जो कई बार चुभता दिखा. 


5. किसी भी मूवी में पंच उसकी जान होते हैं. लेकिन कार्तिक की ये फिल्म आधे से ज्यादा बिना किसी पंच के ही निकल गई. कुछ पंचों का इस्तेमाल भी हुआ लेकिन वो फैंस को हंसाने में फेल हुए.



सिंघम अगेन



1. 'सिंघम अगेन' में कहानी में इस बार रोहित शेट्टी 'रामायण' का ट्विस्ट लेकर आए हैं. फिल्म में हर किरदार को 'रामायण' के किरदारों से जोड़ा गया है लेकिन बीच-बीच में ये जो इसे 'रामायण' से कनेक्ट करने की कोशिश की गई वो ओवर स्पून फीडिंग लग रही है. जो लोगों को फिल्म से कहीं ना कहीं डिटैच कर रही.


2. ढाई घंटे की फिल्म में 6 सितारों की एंट्री को दमदार दिखाना कहीं ना कहीं फुस्स लगा. ऐसा लगा कि वो किरदारों की एंट्री फोर्सफुली करवा रहे हैं और उनका स्टारडम दिखाने के चक्कर में कहानी को छोड़कर पूरा फोकस फिल्म में सितारों की एंट्री पर ही लगा दिया है. बार-बार किरदारों को रामायण से जोड़ना फिल्म को थका देता है.


 



 


3. 'सिंघम' की अब तक की जितनी भी फिल्में आई हैं उनमें डायलॉग काफी दमदार थे और काफी देसी फील आया. लेकिन इस बार के डायलॉग थोड़ हल्के लगे. हालांकि रणवीर सिंह थोड़े सेवियर जरूर थे.


4. इस फिल्म का भी पहला हॉफ थोड़ा कमजोर तो दूसरा पार्ट थोड़ा बेहतर लगा. साथ ही फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले पहले पार्ट की बजाय दूसरे पार्ट में थोड़ा स्मूथ लगा.


'रूह बाबा' या 'सिंघम'.. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी? जानें किसका लगा जैकपॉट; तो किसका रहा हाथ खाली


5. रोहित शेट्टी की हर फिल्म में ताबड़तोड़ एक्शन होता है. लेकिन इस बार 'सिंघम अगेन' में रोहित शेट्टी एक्शन के मामले में 'सिंघम' की बाकी दोनों फिल्मों से थोड़े पीछे नजर आए. वो भी तब जब इनके पास फिल्म में कई एक्शन हीरो थे.


 


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.