विवेक वर्मा का गाना `हमसफर` बना YouTube हिट, हिमेश रेशमयिा का नाम किया रोशन
हिमेश रेशमिया के शिष्य विवेक ने बतौर सिंगर आपना गाना हमसफर रिलीज किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर कोई आपका गॉडफादर बन जाए तो करियर को सही दिशा मिल ही जाती है. पिछले कई सालों में सोशल मीडिया और यूट्यब जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म भी लोगों के टैलेंट को शोकेस करने का सही माध्यम बन चुके हैं. इसी लिस्ट में कोलकाता के विवेक वर्मा को नाम भी शामिल हो गया है.
हिमेश रेशमिया के शिष्य विवेक ने बतौर सिंगर आपना गाना हमसफर रिलीज किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. क्लासिकल म्यूजिक से अपने पैशन की शुरुआत करने वाले विवेक ने बॉलीवुड में अपनी पहचान एक सॉन्ग राइटर और सिंगर के साथ ही बतौर प्रोड्यूसर भी बनाई है. विवेक बॉलीवुड म्यूजिक को इंडी पॉप के साथ इतनी अच्छी तरह मिक्स करते हैं कि वो एक परफेक्ट पीस बनकर सामने आता है.
बता दें कि विवेक बॉलीवुड में काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं और वो सनम तेरी कसम, प्रेम रतन धन पायो के अलावा लगभग 16 फिल्मों में काम कर चुके हैं. अपनी मां से संगीत की शिक्षा लेने वाले विवेक सुरों के धनी हैं और स्कूलों के दिनों में ही विवेक ने बॉलीवुड ज्वाइन करने की ठान ली थी. विवेक को सोनू निगम और हिमेश रेशमिया जैसे गुरुओं का साथ मिला और वो उनकी प्रतिभा को पहचान मिल गई.