सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल में ही दुआ लिपा के कॉन्सर्ट पर रिएक्ट किया था. जहां पॉप स्टार ने शाहरुख खान के फेमस ट्रैक वो लड़की को रिक्रिएट किया था. तब अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा था कि एक गाना पहले सिंगर का होता है और फिर एक्टर का. तो गायक को उसका क्रेडिट मिलना चाहिए. अब अभिजीत भट्टाचार्य एक बार फिर नए बयान के साथ लाइमलाइट में आ गए हैं.उन्होंने शाहरुख खान संग रिश्ते और उन्हें लेकर रिएक्ट किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के पीछे बुराई करने वालों का जिक्र किया. एक वक्त था जब अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए कई हिट गाने गाए. मगर फिर ऐसी खटकी कि दोनों को अब साथ काम किए 17 साल हो चुके हैं.


शाहरुख खान पर बोले अभिजीत भट्टाचार्य
अब इस हालिया इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, 'मैं गानों को लेकर काफी सिलेक्टिव हो गया. मैं थोड़ा समझदारी के साथ काम करना चाहता था. मैं हर किसी के लिए गाना नहीं गाना चाहता था. इसलिए मैंने तय कर लिया था कि मैं सिर्फ शाहरुख खान के लिए ही गाऊंगा. लेकिन एक दिक्कत ये भी हो गई थी कि उनके साथी स्टार्स उन्हें हगला बुलाते थे. मैं उस वक्त दुबई में गया था. मुझे 'मैंने तुम्हें जो देखा' के लिए अवॉर्ड मिला था.'


शाहरुख खान को हकला बोला उन्होंने
वह आगे बताते हैं, 'जब मैं अवॉर्ड लेकर स्टेज से उतर रहा था तो एक स्टार ने तब मुझे टोका, 'ऐ हकले के लिए गा रहा है न तू.' यही बात दो स्टार्स ने कही. मैं ये सुनकर चौंक गया. मुझे लगा वो जल रहे हैं. लेकिन उस इंसीडेंट के बाद मैं बैकग्राउंड सिंगिंग में इंट्रस्ट खोता गया. मैं शो और परफॉर्मेंस पर ध्यान देने लगा.'


35 साल की हसीना ने खड़ा किया ₹120 करोड़ का साम्राज्य, ताजमहल से कम नहीं घर, 1 नंबर हैं इनके आइटम सॉन्ग


शाहरुख खान के लिए गाए गाने
अभिजीत ने शाहरुख की फिल्मों के लिए कई हिट गाने दिए हैं. जैसे- 'मैं हूं ना' का 'तुमने जो मैंने देखा', 'चलते-चलते' का 'तौबा तुम्हारे इशारे', 'यस बॉस' का 'चांद तारे' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का 'जरा सा झूम लूं मैं' आदि.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.