`शाहरुख खान की पीठ पीछे उन्हें हकला बोलते थे दूसरे स्टार्स`, सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का दावा
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक बार फिर शाहरुख खान को लेकर बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि किंग खान के पीछे से लोग उन्हें हकला बोलते हैं. साथ ही उन्होंने किंग खान के साथ अपने रिश्ते पर भी जवाब दिया.
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल में ही दुआ लिपा के कॉन्सर्ट पर रिएक्ट किया था. जहां पॉप स्टार ने शाहरुख खान के फेमस ट्रैक वो लड़की को रिक्रिएट किया था. तब अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा था कि एक गाना पहले सिंगर का होता है और फिर एक्टर का. तो गायक को उसका क्रेडिट मिलना चाहिए. अब अभिजीत भट्टाचार्य एक बार फिर नए बयान के साथ लाइमलाइट में आ गए हैं.उन्होंने शाहरुख खान संग रिश्ते और उन्हें लेकर रिएक्ट किया है.
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के पीछे बुराई करने वालों का जिक्र किया. एक वक्त था जब अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए कई हिट गाने गाए. मगर फिर ऐसी खटकी कि दोनों को अब साथ काम किए 17 साल हो चुके हैं.
शाहरुख खान पर बोले अभिजीत भट्टाचार्य
अब इस हालिया इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, 'मैं गानों को लेकर काफी सिलेक्टिव हो गया. मैं थोड़ा समझदारी के साथ काम करना चाहता था. मैं हर किसी के लिए गाना नहीं गाना चाहता था. इसलिए मैंने तय कर लिया था कि मैं सिर्फ शाहरुख खान के लिए ही गाऊंगा. लेकिन एक दिक्कत ये भी हो गई थी कि उनके साथी स्टार्स उन्हें हगला बुलाते थे. मैं उस वक्त दुबई में गया था. मुझे 'मैंने तुम्हें जो देखा' के लिए अवॉर्ड मिला था.'
शाहरुख खान को हकला बोला उन्होंने
वह आगे बताते हैं, 'जब मैं अवॉर्ड लेकर स्टेज से उतर रहा था तो एक स्टार ने तब मुझे टोका, 'ऐ हकले के लिए गा रहा है न तू.' यही बात दो स्टार्स ने कही. मैं ये सुनकर चौंक गया. मुझे लगा वो जल रहे हैं. लेकिन उस इंसीडेंट के बाद मैं बैकग्राउंड सिंगिंग में इंट्रस्ट खोता गया. मैं शो और परफॉर्मेंस पर ध्यान देने लगा.'
शाहरुख खान के लिए गाए गाने
अभिजीत ने शाहरुख की फिल्मों के लिए कई हिट गाने दिए हैं. जैसे- 'मैं हूं ना' का 'तुमने जो मैंने देखा', 'चलते-चलते' का 'तौबा तुम्हारे इशारे', 'यस बॉस' का 'चांद तारे' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का 'जरा सा झूम लूं मैं' आदि.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.