Singer KK Death: कुछ ऐसे थे गायक केके के अंतिम पल, सिंगर ने कही थी ये आखिरी बात
Singer KK Death: कोलकाता के उल्टाडांगा में गुरूदास महाविद्यालय के नजरुल मंच पर प्रदर्शन के दौरान सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (KK) की तबीयत बिगड़ने लगी थी, जिसके बाद उन्होंने ऑर्गनाइजर्स से स्पॉटलाइट बंद करने के लिए कहा था.
Singer KK Last Moments: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का मंगलवार देर रात एक स्टेज शो के दौरान दिल का दौड़ा पड़ने के बाद निधन हो गया. कोलकाता के उल्टाडांगा में गुरूदास महाविद्यालय के नजरुल मंच पर कंसर्ट के दौरान सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ को हार्ट अटैक (KK Heart Attack) आया. हालांकि अस्पताल ले जाने से पहले ही उनका निधन हो गया. हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कुछ ऐसे थे गायक केके के आखिरी पल
मंच पर प्रदर्शन के दौरान सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (KK) की तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उन्होंने स्पॉटलाइट बंद करने के लिए कहा था. वह बार-बार कह रहे थे कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और गर्मी लग रही है. इसके बाद वह होटल चले गए, लेकिन सीढ़ी चढ़ने के दौरान अचानक गिर गए. इसके बाद उन्हें कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो गई.
पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पहुंचे अस्पताल
खबर सुनते ही मंत्री पश्चिम बंगाल सरकार के अरूप विश्वास अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा, 'मैं ऑफिस से घर आ रहा था, तभी मुझे अस्पताल से फोन आया. मैंने सुना कि उन्हें यहां मृत लाया गया था. मैं उनके परिवार से बात कर रहा हूं, जो मुंबई से आ रहे हैं.'
'हम दिल दे चुके सनम' से मिली पहचान
सिंगर केके ने फिल्म माचिस (छोड़ आए हम वो गलियां) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि बॉलीवुड में केके को असली पहचान फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से मिली, जब उन्होंने 'तड़प तड़प के इस दिल से' गाना गाया. 23 अगस्त 1968 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जन्में केके (KK) ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों में भी गाने गाए थे.
लाइव टीवी