नवाजुद्दीन सिद्दीकी की Ex गर्लफेंड ने कहा- `नवाज तुम्हें औरतों की इज्जत करनी नहीं आती`
सुनीता `ये रिश्ता क्या कहलाता है` में धनिया के रोल में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ उन्होंने `शगुन`, `रामायण`, `हिटलर दीदी`, `संतोषी माता` जैसे सीरियल्स में भी काम किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी 'An Ordinary Life' हाल ही में रिलीज की गई है. अपनी इस बायोग्राफी में नवाजुद्दीन ने कई खुलासे किए हैं. बुक में उन्होंने अपने अफेयर्स के बारे में भी खुलासे किए हैं, लेकिन अब नवाजुद्दीन अपनी इस किताब की वजह से विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, नवाजुद्दीन के साथ काम कर चुकी एक थिएटर आर्टिस्ट ने उनकी किताब को झूठी बताते हुए इसे 'An Ordinary Life of Extra Ordinary Lies' बताया है.
इस थिएटर आर्टिस्ट का नाम सुनीता राजवार है और वह नवाज के साथ काम कर चुकी हैं. शुक्रवार को सुनीता ने नवाज की बुक को लेकर एक काफी लंबा पोस्ट लिखा है और इसमें उन्होंने कहा है कि नवाज को औरतों का इज्जत करनी नहीं आती. बता दें, नवाजुद्दीन ने अपनी बुक में सुनीता को अपना पहला प्यार बताया है और अपने ब्रेकअप की वजह बताते हुए लिखा है कि उनकी गरीबी के चलते सुनीता ने उन्हें छोड़ दिया था. अपनी पोस्ट में सुनीता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बुक में झूठ लिखा है. यहां पढ़ें सुनीता की पूरी पोस्ट-
बता दें कि सुनीता 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में धनिया के रोल में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ उन्होंने 'शगुन', 'रामायण', 'हिटलर दीदी', 'संतोषी माता' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है. सुनीता सिर्फ सीरियल्स में ही नहीं ब्लकि मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं', 'एक चालिस की लास्ट लोकल', 'संकट सिटी' जैसी फिल्मों में काम किया है.