KGF फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, फिल्म के चैप्टर 2 की शूटिंग हुई शुरू
बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली साउथ की हिट फिल्म KGF के सेकंड पार्ट की शूटिंग शुरू हो गई है.
नई दिल्ली : साल 2018 में शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' को टक्कर देकर बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली साउथ की हिट फिल्म KGF के सेकंड पार्ट की शूटिंग आज से शुरू हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के पहले दिन की फोटो शेयर करते हुए इस खबर की जानकारी दी है. यश और श्रीनिधी स्टारर फिल्म 'केजीएफ' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन किया था. अब इस फिल्म का सेकंड पार्ट फिर से फैंस का दिल जीतने के लिए आने वाला है
70 के दशक के पीरियड ड्रामा पर बनी इस फिल्म को दो पार्ट में बनाने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी. इस कन्नड़ फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ पांच अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया है.
KGF Box Office Collection: जारी है यश का जलवा, 150 करोड़ पर है नजर
बता दें कि केजीएफ के पहले पार्ट की रिलीज के वक्त फिल्म के बारे में बात करते हुए लीड एक्टर यश ने कहा था कि वो अपने आप को फिल्म का हीरो और विलेन दोनों बताते हैं. यश का मानना है कि फिल्म की कहानी अच्छी हो तो भाषा से कुछ फर्क नहीं पड़ता. यश कहते हैं, 'हर फिल्म की एक भाषा होती है, वह भाषा अगर ठीक से है तो सब समझ सकते हैं. चाहे वह हिंदी में हो, तमिल में हो या कन्नड़ में हो. इस फिल्म की भाषा सबको पसंद आएगी, सबको समझ आएगी. यही वजह है, हम बड़ी ऑडियंस को यह फिल्म दिखाना चाहते है.'