KGF Box Office Collection: जारी है यश का जलवा, 150 करोड़ पर है नजर
Advertisement
trendingNow1483514

KGF Box Office Collection: जारी है यश का जलवा, 150 करोड़ पर है नजर

फिल्म शाहरुख खान की 'जीरो' को जमकर टक्कर दे रही है, 'सिंबा' की रिलीज से पड़ सकता है कमाई पर असर 

केजीएफ के हिंदी वर्जन ने की भरपूर कमाई,  फोटो साभार: ट्विटर@Rameshbala

नई दिल्ली: यश और श्रीनिधी स्टारर फिल्म 'केजीएफ' लगातार बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है. बीते शुक्रवार शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' के साथ ही सिनेमाघरों में पहुंची ये फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में खासी सफल रही है. वहीं छटवें दिन ही सौ करोड़ क्लब में फिल्म ने अपनी जगह बनाई तो वहीं सातवें दिन की कमाई ने यह इशारा भी कर दिया कि अब 150 करोड़ का आंकड़ा दूर नहीं.

रिलीज के दिन हिंदी में कमजोर ओपनिंग करने वाली इस  फिल्म ने दिन ब दिन अपनी कमाई में बढ़ोत्तरी की है. जहां फिल्म ने मात्र 2 करोड़ 10 लाख की विंडो टिकट से अपना खाता खोला था वहीं क्रिसमस के दिन फिल्म ने 4 करोड़ 35 लाख की बंपर कमाई की. वहीं अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार सातवें दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने 2 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई कर ली है. इस तरह फिल्म ने पहले हफ्ते में 21 करोड़ 45 लाख रुपए का जोरदार कलेक्शन किया है. 

fallback
फोटो साभार: ट्विटर@TaranAdarsh

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म वहां भी कमाल करती जा रही है. फिल्म ने जहां छटवें दिन बुधवार को 100 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री की तो वहीं सातवें दिन तक फिल्म ने कुल 112 करोड 95 लाख की कमाई कर ली. इस तरह कहना गलत नहीं होगा कि केजीएफ जल्द ही 150 करोड़ का बिजनेस कलेक्ट करने वाली फिल्म बन जाने वाली है. कलेक्शन बता रहे हैं कि ये फिल्म अभी थियेटर्स पर लंबे समय तक टिकने वाली है.

fallback
फोटो साभार: ट्विटर@RameshBala

बता दें कि यह पीरियड ड्रामा 70 के दशक पर आधारित है और इसे दो भागों में बनाया जाएगा. इस कन्नड़ फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ पांच अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news