नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स एंगल की जांच के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), मुंबई जोन ने कम से कम छह और लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यहां रविवार को यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधा किलो गांजा बरामद
मुंबई से गोवा तक जारी छापे में, जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की अगुवाई वाली टीमों ने 23 साल के करमजीत सिंह आनंद को गिरफ्तार किया है. उसके पास से गांजा और चरस जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. एक गांजा आपूर्तिकर्ता, डिवान एंथनी फर्नांडीस, को दो अन्य लोगों के साथ दादर (पश्चिम), मुंबई से गिरफ्तार किया गया. एनसीबी ने उनके पास से आधा किलो गांजा बरामद किया है. 


पवई से पकड़ा गया था अंकुश अरेंजा
इसके अलावा, 29 साल के अंकुश अरेंजा नाम के एक शख्स को पवई से पकड़ा गया था. अरेंजा को करमजीत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ के रिसीवर के रूप में बताया गया है और इसे उसी मामले में पहले गिरफ्तार एक अन्य आरोपी अनुज केशवानी को भी आपूर्ति की है.


बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियां भी रडार पर
एनसीबी ने अरेंजा के पास से 42 ग्राम चरस और 1,12,400 रुपये नकद बरामद किए हैं. एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि एनसीबी, गोवा सब जोन ने इसी मामले में एक शख्स क्रिस कोस्टा को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच चल रही है. एनसीबी ने मीडिया के कुछ वर्गों में लगाई जा रही इन अटकलों का भी खंडन किया है कि बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियां इसके रडार पर हैं या इसकी जांच की जा रही है.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें