नई दिल्ली: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'छिछोरे' का ट्रेलर आज आउट कर दिया गया है. फ्रेंडशिप डे के मौके पर रिलीज किए गए फिल्म के ट्रेलर को देखकर आपको अपने दोस्ती के दिन जरूर याद आ जाएंगे. वहीं फिल्म की स्टारकास्ट भी हंसा-हंसा कर लोटपोट करने के लिए काफी है. फिल्म को 'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. इसे 6 सितंबर 2019 को रिलीज कया जाएगा. बता दें कि फिल्म में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं फिल्म में कॉमेडियन एक्टर वरुण शर्मा के अलावा नवीन शेट्‌टी, सहर्ष कुमार, ताहिर राज भसीन, तुषार पांडे के अलावा प्रतीक बब्बर भी नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'छिछोरे' के ट्रेलर को फिल्म की टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वहीं श्रद्धा ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा कि हैप्पी छिछोरे डे मेरे सभी ट्विटर के छिछोरो को. 


फिल्म 'छिछोरे' के लिए इस एक्टर ने सीखे 4 खेल! बताया थका देने वाला अनुभव



बता दें कि फिल्म की कहानी एक इंजीनियरिंग के स्टूडेंट पर केंद्रित है जो पढ़ाई में कम और लड़कियों में ज्यादा ध्यान देता है. इसी किरदार के हिसाब से फिल्म का नाम 'छिछोरे' रखा गया है. फिल्म को इंजीनियरिंग कॉलेज में शूट किया गया है. फिल्म में सुशांत, श्रद्धा और प्रतीक इन तीन स्टूडेंट्स के किरदार को निभाएंगे. जहां सुशांत लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं प्रतीक बब्बर उनके दोस्त के किरदार में होंगे. यह फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज और साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित होगी.



बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें