नई दिल्ली: बॉलीवुड के कई बड़ी नामी हस्तियों जैसे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), वरुण शर्मा (Varun Sharma) व ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का काम संभालने वाली उनकी मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान (Disha Salian) की संधिग्ध हालात में मृत्यु हो गई है. दिशा सालियान (Disha Salian) की 14वें माले से गिरकर हुई मौत को सुसाइड भी कहा जा रहा है. हालांकि अब तक मौत की वजह संदिग्ध ही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर यह है कि दिशा इस हादसे के तुरंत पहले मलाड पश्चिम के इलाके मालवनी में जनकल्याण नगर की एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर नजर आईं थीं. अचानक वह नीचे गिर गईं.  दिशा की एक करीबी के अनुसार जिसके बाद उन्हें पास में बोरीवली के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


अब इस मामले की जांच मुंबई पुलिस करने में जुटी है. जानकारी के अनुसार अभी तक इस बारे में आत्महत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही है और अभी तक वह किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है. 


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें